अवैध रूप से धान परिवहन पर नियंत्रण के लिए चेक पोस्टों पर जांच दल तैनात

धरहर , बरौर , धुम्माटोला, मालाडांड, चंगेरी, नरौर, सिवनी, दरमोहली एवं झिरियाटोला के बेरियरों से आने जाने वाले वाहनों पर नियंत्रण रखा जा रहा है
प्रमोद कुमार सोनवानी, पेंड्रा। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान उपार्जन का कार्य आगामी 15 नवम्बर से प्रारंभ हो रहा है। धान खरीदी के पूर्व तथा खरीदी के दौरान कोचियों-बिचौलियों द्वारा धान के अवैध रूप से परिवहन पर नियमंत्रण के लिए जिले एवं राज्य के सीमावर्ती स्थानों पर बेरियर-चेक पोस्ट बनाए गए हैं और चौबीस घंटे नियंत्रण रखने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों का टीम तैनात किया गया है।

मरवाही अनुविभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश की सीमा से लगे विभिन्न स्थानों-बरौर, धुम्माटोला, मालाडांड़, चंगेरी, धरहर, नरौर, सिवनी, दरमोहली एवं झिरियाटोला के बेरियरों से आने-जाने वाले वाहनों पर नियंत्रण रखा जा रहा है। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने चंगेरी एवं बरौर चेक पोस्ट का निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की जानकारी ली एवं उनके द्वारा संधारित पंजी का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत मुकेश रावटे एवं एसडीएम मरवाही देवेन्द्र सिरमौर भी उपस्थित थे।



