आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा 2024 का घरघोड़ा में हुआ भव्य स्वागत

आईसेक्ट का छात्रों के लिए बृहद कांउसलिंग अभियान
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और कौशल विकास के महत्व को युवाओं तक
पहुंचाने का अनूठा प्रयोग
22 राज्यों के 300 जिलों में संचालित की जा रही यात्रा

भोपाल कौशल विकास और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 39 वर्षों से निरंतर कार्य कर रही संस्था आईसेक्ट द्वारा छात्रों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रति जागरूकता लाने एवं करियर कांउसलिंग के उद्देश्य से देशव्यापी कौशल विकास यात्रा दिनांक 9 सितंबर से पूरे देश में आयोजित की जा रही है। देश के 22 राज्यों के 300 जिलों में संचालित की जा रही ये यात्रा 21 सितंबर 2024 को घरघोड़ा शहर में पहुंची जहां सैकड़ों विद्यार्थियों ने इस कौशल विकास यात्रा का स्वागत किया।

इस मौके पर एआईआईटी कॉलेज घरघोड़ा पर एव सेमिनार का आयोजन भी गया जिसमें यात्रा में साथ चल रहे विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को कौशल का महत्त्व बताते हुये केरियर मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ ही उनकी जिइसन का समाधान किया।

इस मोके पर मुख्य अतिथि रहे आईसेक्ट क्षेत्रीय प्रबंधक रायगढ़ सचीन जैन टीम ने विद्यार्थियो से कहा कि कौशल विकास रोजगार पाने की राह में एव साधन है। कौशल के महत्व को भारत सरकार भी रेखांकित कर रही डेमोग्राफिक डिविडेंड का लाभ उठाने के लिए लोगों को कौशल विकास जागरूक कर रही है। ऐसे में प्रत्येक विद्यार्थी का यह ध्येय होना चाहिए की उद्योग जगत की आवश्यकता अनुरूप कौशल से युक्त बनाएं। इससे वे र केरियर को दिशा प्रदान करने के साथ भारत की प्रगति में भी योगदान दे l

इस दौरान एआईआईटी कॉलेज घरघोड़ा पर आयोजित कार्यकम में विद्यार्थि कौशल विकास का महत्व बताते हुए शासकीय एवं अन्य योजनाओं पीएमकेवीवाय डिजिटल साक्षरता, माइकोसॉफट राईज, युनीसेफ, सीएसआर की जानकारी प्रदान दी गई।

यात्रा के साथ आए नितेश देवांगन सर ने बता कौशल विकास यात्रा कई वर्षों से आईसेक्ट द्वारा युवाओं को कौशल विकसित के महत्त्व को समझाने के लिए एक अनूठा प्रयास कर रहा है, जिसे विभिन्न एजेंसियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है। इस यात्रा में आईसेक्ट की गतिविधि जैसे बैंकिंग, आधार, ऑनलाईन टोल भुगतान ईटीसी स्कूल, कंटेंट, स्कूल, आईसेक्ट लर्न, ऑनलाईन फी कोर्सेस मूक्स, इन्श्यूरेंस, ऑनलाईन सेवॉए, रोजगार मांत्रा पोर्टल एनएपीएस/एनएटीएस / इत्यादि से शाखाओं एवं छात्रों को अवगत कराया गया।

गौरतलब है कि 9 सितंबर से शुरू होने वाली यह यात्रा 22 राज्यों के 300 जिलों तक पहुंचेगी जहां इसमें आईसेक्ट एन.एस.डी.सी. पार्टनरशिप में संचालित किए जा रहे पाठ्यक्रमों की जानकारी और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह द्वारा चलाए जा रहें कोर्सेस से छात्रों को अवगत कराया जा रहा है। साथ ही आईसेक्ट के अंतर्गत संचालित फ्यूचर स्किल कोर्सेस की भी जानकारी दी जा रही है। इसके लिए आईसेक्ट द्वारा वाहनों को विशेष रूप से तैयार किया गया है। इन यात्रा वाहनों पर कौशल विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं की ब्रांडिंग से सुसज्जित किया गया है। साथ ही इन यात्रा वाहनों में कौशल विकास की योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री उपब्ध है जो यात्रा के दौरान विद्यार्थियों में वितरित की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि आईसेक्ट और भारत सरकार के उपक्रम एनएसडीसी के तहत हुए समझौते के अंतर्गत विभिंन कम्प्यूटर पाठ्यकमों में प्रवेश भी प्रारंभ हो गए हैं। इसमें 250 से भी अधिक डिप्लोमा पाठ्यकमों को शामिल किया गया है।
एनएसडीसी द्वारा अर्द्धशहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कम्प्यूटर आई.टी. हार्डवेयर और नेटवर्किंग जैसे रोजगारोन्मुख विषयों पर आधारित प्रशिक्षण कार्यकम, सूचना प्रोद्योगिकी आधारित सेवाएं, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, बैंकिंग, व फायनेंशियल, टीचर प्रशिक्षण, टेक्सटाइल, एग्री स्किल्स तथा रिटेल आदि विषयों के पाठयकम आईसेक्ट द्वारा संचालित हो रहे है। किसी भी छात्र-छात्राओं को संबंधीत विषयों की जानकारी हेतू एआईआईटी कॉलेज घरघोड़ा पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी लें सकते हैं।

मुख्य जन सपंर्क अधिकारी आईसेक्ट मुख्यालय, भोपाल