आज तमनार के औराईमुंडा में वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

तमनार विकासखंड के संकुल औराईमुडा में 9 जनवरी 2024 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ। उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राथमिक स्कूल एवं मिडिल, साथ ही हायर सेकेंडरी के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया,

कार्यक्रम लगभग 12:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4:00 तक चला जिसमें प्राथमिक, मिडिल स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रदेशों की कलाओं को नृत्य के रूप में अपनी अपनी प्रतिभाओं को निखारते हुए एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से लोगों का मनमोह लिए।



समाप्ति के पश्चात बच्चों को पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि जनपद सदस्य बसंती रठिया एवं विशिष्ट अतिथि सरपंच सन्यासी मांझी एवं श्री झूमुक लाल कुराल उप सरपंच साथ ही देव सिंह राठिया सहसराम चौहान तारा राठिया चंद्रावती चौहान सुमित्रा राठिया दूतिका राठिया

चंदन चौहान सूरज चौहान गोपी राम पटेल गौरव बेहरा घसिया राम राठिया तुलेश्वर कुंहार समस्त अतिथियों के हाथों प्रदान किया।उक्त कार्यक्रम में बसंती राठिया ,सन्यासी मांझी , झूमुक लाल कुराल भूतपूर्व सरपंच घनश्याम, अरुण बेहरा एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे। साथ ही संकुल प्राचार्य सुशील पटेल ,संयोजक संतोष पांडे ,

रुद्र प्रताप पुजारी ,सक्रिय शिक्षक फागु लाल रात्रे , अजय सूर्यवंशी ,गोकर्ण दास वैष्णव, प्रतिभा सिंह , सीता नायक , विजया पंडा, रंजीता नगेसिया एवं अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।अंत में संकुल प्राचार्य सुशील पटेल जी ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।
