आदिवासी युवा नेता महेन्द्र सिदार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

जनता पर आई विकल्प की द्वार…..??
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ ब्लॉक के सर्व आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष है महेन्द्र सिदार, पर जिले में आदिवासी नेता के तौर पर जाने जाते है, जिसके कारण महेंद्र सिदार की एसटी एससी ओबीसी समाज पर अच्छी पकड़ मानी जाती है।महेंद्र सिदार ने जन समस्याओं को लेकर हमेशा सड़क पर लड़ाई लड़ते रहे है जिससे उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है साथ मे महेंद्र सिदार रायगढ़ जिले के सबसे कम उम्र के आदिवासी नेता है आदिवासी समाज के साथ साथ अन्य समाज एससी एवं ओबीसी वर्ग में भी अच्छी खासी पकड़ है पूरे रायगढ़ जिले में वे सामाजिक कार्यकर्ता व जननेता के नाम से जाने जाते है। युवा नेता होने के कारण युवाओं में जोश देखा जा रहा है। महेन्द्र सिदार

रायगढ़ जिले व जशपुर जिले के कई जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथि रह चुके है एवं कई मंच से सरकार की नाकामी गिना चुके है जो की वहां रहे बेरोजगार युवाओं को संघर्ष करने की ताकत दिए है।
उन्होंने पत्रकार साथियों से कहा की हमारी छत्तीसगढ़ियों ने हर सरकार से ठगा महसूस कर रहा है।
अब समाज मजबूर है की राजनीतिक करना पड़ रहा है। हमारी छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं से खेलवाड़ इन राष्ट्रीय दलों से छत्तीसगढ़ वासी ठगा महसूस कर रहे है।
आज रायगढ़ लोकसभा की सड़क की हाल से लेकर शिक्षा स्वास्थ्य में हमारे क्षेत्र शिक्षा को देखिए गरीब परिवार को कितना समस्या परेशानी झेलना पड़ रहा है।

जो की हमारे क्षेत्रिय प्रतिनिधियों एवम् छत्तीसगढ़ सरकार की नाकानी है।
जबकि हमारे रायगढ़ से सरकार को सबसे ज्यादा खजाना टैक्स मिलता है और रायगढ़ ही देश में सबसे पीछे है।
अब हम इन राष्ट्रीय दलों को छत्तीसगढ़ के हमारे परिवार से खिलवाड़ करने नही देंगे।।