Latest News

इंजीनियरिंग की छात्रा को न्याय दिलाने सड़क पर उतरे लोग, किया एमपी के सीएम का पुतला दहन

मांग कर रहे हैं न्याय मजिस्ट्रेट की जांच

छत्तीसगढ़//कोरबा:-
मध्य प्रदेश सिंगरौली में इंजीनियरिंग के छात्रा की लाश खिड़की में फंदे पर लटके मिली उसकी मौत से भड़का जन-आक्रोश शांत नहीं हुआ है सोमवार को दोपहर मृत छात्रा को न्याय दिलाने समाज के अलावा सामाजिक संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए उन्होंने मृतिका को श्रद्धांजलि अर्पित किया तत्पश्चात आत्महत्या के लिए प्रेरित किया जाने का प्रकरण दर्ज किए जाने को लेकर भड़ास निकाली उन्होंने एमपी के भाजपा सरकार को कोसते हुए मध्य प्रदेश सीएम का पुतला भी दहन किया ।

छत्तीसगढ़ कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र में निवास करने वाले एक परिवार की बेटी एमपी की राजधानी भोपाल में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करती थी वह 21 जून को सिंगरौली में किराए के मकान में रहने वाली बड़ी बहन के पास पहुंची उसी दिन बड़ी बहन बनारस चली गई उसने छोटी बहन को कई बार कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला जिससे घबराई बड़ी बहन सिंगरौली लौट आई उसने छोटी बहन की खोजबीन शुरू की तो किराए के मकान के आखिरी छोर में स्थित एक कमरे की खिड़की में इंजीनियरिंग छात्रा की लाश फंदे पर लटकी मिली उसकी मौत के बाद परिजनों के साथ-साथ आम लोगों का आक्रोश भी भड़क उठा उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मृतिका को न्याय दिलाने की मांग की थी इस बीच सिंगरौली के मोरवा थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का प्रकरण दर्ज कर लिया जिससे जन-आक्रोश भड़क उठा सोमवार की दोपहर समाज के अलावा भूविस्थापित के अलावा सामाजिक संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए उन्होंने सुभाष चौक में पुलिस की कार्यवाही को गलत ठहराते हुए जमकर भड़ास निकाली ।

उनका कहना था कि मृतिका के शरीर में चोट के निशान मिले हैं कोई व्यक्ति आत्महत्या करने से पहले ही अपने ही शरीर में चोट क्यों पहुंचाएगी यह चोट किसी अन्य के हमले से ही लग सकता है साथ ही कोई अगर आत्महत्या करेगा तो बिना शरीर से कपड़ा उतार कर क्यों करेगा? खिड़की की ग्रिड़ल जमीन की सतह से इतनी नजदीक है फांसी भी नहीं लटक जा सकता ये सब मृतिका छात्रा के साथ पटना को अंजाम दिए हैं लेकिन पुलिस ने आरोपी को बचाने गलत ढंग से कार्यवाही कर रही है उनका कहना था कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है तो दूसरी ओर पढ़ने वाली बेटी के साथ जघन्य अपराध घटित हो रही है उन्होंने मृत छात्रा को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात मध्य प्रदेश के भाजपा सरकार को कोसते हुए मध्य प्रदेश सीएम का पुतला भी दहन किया गया ।

प्रदर्शनकारियों ने छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार से मांग किया है कि कु पुष्पांजलि महंत की रेप व मर्डर की घटना का जांच न्याय मजिस्ट्रेट से कराया जाए और बेटी को न्याय दिलाया जाए अगर न्याय नहीं मिल पाया तो मध्य प्रदेश के मोरवा थाना व पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने का ऐलान भी किया है ।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button