Latest News

एक एफआईआर ने नीति और नीयत पर उठाए सवाल

पुलिस की पावती में ओवरराइटिंग, मामले की दिशा मोड़ने की कोशिश

डेढ़ घंटे तक सड़क, फिर थाना परिसर में घिरे और पिटते आदिवासी किसान ने आखिर कब किया छेड़छाड़__!

महिला की अस्मिता की रक्षा जरूरी पर कानून को ताक पर रखना रखवाले के लिए कितना जायज__!

छत्तीसगढ़//कोरबा:-
जिले में पुलिसिंग को बेहतर करने और सामुदायिक तथा मित्रवत बनाने की तमाम किशिशें से और मिलती सफलताओं के बीच एक घटनाक्रम ने पुलिस के कुछ अधिकारियों की नीति और नीयत पर सवाल उठा दिए हैं अपराध की संज्ञेय या असंज्ञेय मानकर संबंधित के विरुद्ध जुर्म दर्ज करना पुलिस के कानूनी अधिकार क्षेत्र में है लेकिन जब कोई घटना घटित ना हुई हो या उस घटना के घटित होने का परिणाम दूर-दूर तक समक्ष में ना हो लेकिन फिर भी गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाए तो सामाजिक तौर पर सवाल उठना लाजिमी है कुछ ऐसा ही सवालों के बीच बांकीमोगरा थाने में पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर दर्ज की गई एक एफआईआर कहानी कर गई है घटना को घटित होने के दौरान देखने वालों से लेकर सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के माध्यम से इस पूरे घटनाक्रम को समझने के बाद और एक के बाद एक होती शिकायत व एफआईआर ने इस पूरे मामले को पेचीदा बनाया है साथ साथ यह भी कहीं ना कहीं दिखाई देता है कि पुलिस दबाव में आकर उस घटना के लिए भी अपराध दर्ज कर लेने उसे घटना के लिए बाध्य हो जाती है जो अपराध संभवत: घटित हुआ ही नहीं है हालांकि पुलिस की विवेचना जारी है ।

बांकीमोगरा की भाजपा नेत्री और आदिवासी किसान बलवान सिंह कंवर निवासी ग्राम बरेडिमुड़ा निवासी (छेड़छाड़ के आरोप में बलवंत सिंह) के बीच घटित घटनाक्रम 7 मई 2025 को शाम 4:30 बजे से 6 बजे के मध्य का है रावणभाठा मार्ग से कर गुजरने के दौरान बैल व किसान को साइड करने की बात को लेकर विवाद शुरू होता है और फिर पिटाई उठाकर थाना लाने के बाद थाना परिसर में भवन के सामने ही तेज आवाज में गुस्सा कर अपशब्दों के साथ किसान को पिटते वक्त कहीं भी छेड़छाड़ शब्द का उपयोग नहीं हुआ जबकि साइड देने की बात पर गाली देने और औरत जात को कमजोर समझने का भरपूर गुस्सा उतारा जा रहा है ना तो वे थाने के भीतर जाती दिखती है और न किसी पुलिसकर्मी को मौके पर बुलाकर बलवान को हिरासत में लेने की कोशिश होती है सोशल मीडिया में मुद्दा उछलने रामपुर के कांग्रेस विधायक फूल सिंह राठिया के पत्र के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी इसे गंभीरता से लेते हैं उनके सख्त रवैया और निर्देश के बाद सीएसपी की बांकीमोगरा थाना में मौजूदगी में 8 मई को बलवान सिंह की रिपोर्ट पर उसी रात नेत्री व साथियों के विरुद्ध एफआईआर होने तक भी नेत्री के द्वारा कोई शिकायत नहीं की जाती ।

फिर आदिवासी समाज सक्रिय होता है और दर्ज धाराओं में एक्ट्रोसिटी एक्ट जोड़ने तथा नेत्री की गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ने पर एकाएक नेत्री द्वारा 7 मई को शाम 5 बजे गजरा के रास्ते में अकेला प्रकार बलवंत द्वारा छेड़छाड़ हाथ पकड़कर खींचने गाली देने जबरदस्ती करने फिर मदद के लिए चिल्लाने पर लोगों के वहां आने और बलवंत को थाना लाकर घटना की जानकारी देना सम्बन्धी लिखित शिकायत 9 मई को की जाती है इसके बाद थाना में खेल हुआ और शिकायत के आधार पर बलवंत सिंह के विरुद्ध छेड़छाड़ और अन्य धाराओं में जुर्म दर्ज कर लिया जाता है आदिवासी किसान पर एफआईआर के बाद आदिवासी समाज मैं आक्रोश बढ़ रहा है सोशल मीडिया पर एक्टिव है ।

इन सवालों ने पूरी कार्यवाही को घेरा

अगर नेत्री के साथ वास्तव में इस तरह की घटना हुई है तो निसंदेह बलवंत सजा का हकदार है किंतु जिस तरह का व्यूह रचा गया उसमें पुलिस घिर रही है
0 जब 7 मई को पीड़िता नेत्री ने कथित आरोपी को थाना तक लाकर पुलिस को कथित छेड़छाड़ के बारे में बताया तो उसी वक्त हिरासत में क्यों नहीं लिया गया? उस समय रात भी नहीं हुई थी कि आरोपी को थाना के लॉकअप में रखने की दिक्कत होती ।
1 जब थाना भवन के सामने ही परिसर में शोर शराबा कर कानून हाथ में लिया जा रहा था तो दिवस अधिकारी (ड्यूटी ऑफिसर) मुंशी आरक्षक मददगार वहां माजरा जानने क्यों नहीं पहुंचे यदि बलवान या नेत्री के साथ कुछ अनहोनी हो जाती तो क्या करते?
2 नेत्री द्वारा 9 जून 2025 को दी गई छेड़छाड़ की लिखित शिकायत में पुलिस द्वारा प्रदत्त वापसी पावती में थाना का सील 9 जून 2025 का लगा है तो आवेदन की तारीख में पेन से ओवरराइटिंग कर 7 जून 2025 किसने किया? क्या थाना में जमा आवेदन में भी यही ओवरराइटिंग हुई है यदि आवेदन 7 जून को पीड़िता ने दिया तो उसकी पावती दो दिन बाद क्यों दी गई संवेदनशील मामले की एफआईआर 7 जून को ही क्यों नहीं लिखी गई 8 जून का भी पूरा दिन रात निकल गया ।
3 क्या जिले में पुलिसिंग बेहद दबाव में हो रही है जो सच और बनावट का फर्क नही समझ पा रही है किसी निर्दोष को बेवजह का दंड न मिले यह न्याय प्रणाली की सर्वोच्च प्राथमिकता है और पुलिस इसकी पहली सीढ़ी है ।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button