श्री सांई मंदिर घरघोडा में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बृहद जलेबी भंडारा का हुआ आयोजन

22 जनवरी सोमवार को 500 वर्षो के प्रतीक्षा के बाद आज अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर घरघोडा के सर्व धर्म सम्भव मंदिर श्री सांई मंदिर के पूरे परिसर को झालरों व दीपों से सजा गया

व 7.30 बजे से आरती वन्दना पश्चात

श्री राम भजन व जलेबी भंडारा का बृहद आयोजन कर हिंदू एकता हिंदुस्तान और हिंदुत्व को सबलतम बनाने भारत माता व तिरंगे की पूजा अर्चना की गई

सांई धाम में देर रात तक जय जय श्री राम जय हिंदुस्तान के नारे गूंजते रहे प्रभु श्री राम के विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा के पावन बेला में घरघोड़ा नगर के सभी मंदिर में हर्षोल्लास के साथ प्रभु श्री राम का भजन कीर्तन आरती के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुआ इस अवसर पर समरसता का भाव स्पस्ट रूप से दिखाई दे रहा था नगर में जगह-जगह पर भंडारा का आयोजन किया गया था जिसमें सभी वर्ग के लोग एक साथ भंडारा का भोजन प्रसाद ग्रहण कर रहे थे पूरे नगर में भव्य शोभायात्रा जय स्तंभ चौक में एकत्र होकर भव्य आरती एवं कई घंटों तक आतिशबाजी का नज़ारा देखते बन रहा था पूरा नगर भगवा ध्वज व रोशनी से सजा हुआ था ऐसा दिवाली कली युग में कभी नहीं मनाया गया य़ह पल अविस्मरणीय रहा हैं यह कार्यक्रम नगर के सभी लोगों के द्वारा अपने अपने समर्थ और भाव अनुसार किए l