एसबीआई की सराहनीय पहल विद्यार्थियों और शिक्षकों का सम्मान, शिक्षा के क्षेत्र में बिखेरी नई रोशनी

रायगढ़, 19 जुलाई 2025 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, कोतरा परिसर आज गौरव और प्रेरणा का केंद्र बन गया, जब भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), कबीर चौक शाखा रायगढ़ द्वारा एक भव्य समारोह में मेधावी विद्यार्थियों और शिक्षा जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल बैंक की सामाजिक प्रतिबद्धता का परिचायक बना, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार भी हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक रंजन, उप महाप्रबंधक, प्रशासनिक कार्यालय बिलासपुर थे। उनके साथ मंच को गौरवान्वित किया क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मेंद्र रावत, कबीर चौक शाखा के ऊर्जावान शाखा प्रबंधक प्रकाश चंद्र झा, मुख्य प्रबंधक दीपक कुमार भदानी, रवि कुमार चौकीकर, क्षितेश्वर पटेल, तथा उप प्रबंधक राहुल दास ने।

इन सभी अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को विशेष ऊंचाई प्रदान की।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात विद्यार्थियों ने स्वागत गीत व मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। अतिथियों का पारंपरिक तिलक, बैज एवं पुष्पगुच्छ से हार्दिक स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि आलोक रंजन ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा यह समय संघर्ष और परिश्रम का है। जो विद्यार्थी आज मेहनत को अपना धर्म बनाएंगे, वही कल देश और समाज के मार्गदर्शक बनेंगे।”
इस अवसर पर बैंक अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को बैंकिंग प्रणाली, डिजिटल सुरक्षा, साइबर फ्रॉड से बचाव, तथा विशेष रूप से एजुकेशन लोन संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। बैंक द्वारा उन विद्यार्थियों से भी परिचय कराया गया, जिन्होंने शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन लिया है। उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि पढ़ाई में कोई बाधा न आए, इसके लिए एसबीआई सदैव विद्यार्थियों के साथ खड़ा है। जहाँ भी एजुकेशन लोन की आवश्यकता होगी, हम आपके साथ रहेंगे।”क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मेंद्र रावत ने कहा एसबीआई का उद्देश्य केवल बैंकिंग सेवाएं देना नहीं है, बल्कि समाज को शिक्षित और सशक्त बनाना है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कोई भी छात्र आर्थिक कठिनाइयों के कारण शिक्षा से वंचित न हो।

”विद्यालय के प्राचार्य आर.सी. नवनीत के कुशल नेतृत्व में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी माध्यम के नोडल व्याख्याता बीर सिंह द्वारा गरिमामयी शैली में किया गया ।वरिष्ठ व्याख्याता एस.आर. गुप्ता एवं एचओडी शांति मिश्रा ने अपने उद्बोधन में एसबीआई की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आपने जिन विद्यार्थियों को सम्मानित किया, वे निश्चित रूप से अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बनेंगे। एसबीआई का यह योगदान अविस्मरणीय है और विद्यालय परिवार सदैव इसके लिए आभारी रहेगा।

शिक्षक राजेंद्र कुमार चौहान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया , और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम और हो ऐसी अपेक्षा की।अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी एसबीआई अधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। साथ ही, इस प्रेरणादायक आयोजन की सफलता के लिए शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ की सक्रिय सहभागिता की सराहना की गई।