Latest News
कई गांवों में झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई

मरवाही। शुक्रवार की दोपहर मरवाही क्षेत्र में अचानक मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। क्षेत्र के धरहर, ऐंठी, मड़वाही, सिवनी, पंडरी और निमधा सहित अनेक गांवों में जमकर ओले गिरे। करीब आधे घंटे तक चली बारिश और ओलावृष्टि ने मौसम को तो ठंडा कर दिया, लेकिन खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका से किसानों की चिंता बढ़ गई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। कुछ ही देर में मटर के आकार के ओले गिरने लगे ।

हालांकि, तेज गर्मी से जूझ रहे लोगों को इस बारिश से कुछ राहत जरूर मिली है। तापमान में गिरावट के चलते वातावरण ठंडा हो गया है और लोग गर्मी से राहत की सांस ले रहे हैं।