Latest News

कथावाचक आषुतोष चैतन्य के विवादित टिप्पणी को लेकर बलौदाबाजार सतनामी समाज दुःख के साथ गहरा आक्रोश

तखतपुर के पंडरिया रोड पर स्थित टोही उबरी के पास रामनगर टिकरी पारा निवासी रति अत्री वकील द्वारा आयोजित भागवत कथा के दौरान कथा वाचक पंडित आसुतोष चैतन्य द्वारा सतनामी समाज के प्रति कथित आपत्तिजनक एवं जातिसूचक टिप्पणी किए जाने से समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में किशोर नंवरगे व सतनामी समाज बलौदाबाजार-भाटापारा सहित अन्य ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह (बलौदाबाजार-भाटापारा) को आवेदन

सौंपकर कथा वाचक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि भागवत कथा मंच से वाचक ने सतनामी समाज को गाय काटने वाले और मूर्ख लोग कहकर अपमानित किया जो न केवल समाज की भावना को आहत करता है बल्कि सामाजिक वैमनस्य और सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाला है। सतनामी समाज ने इसे अपनी आस्था और गरिमा पर सीधा हमला बताया है। समाज के लोगों ने कहा कि ऐसे वक्तव्य किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हैं और प्रशासन को तत्काल सख्त कदम उठाने चाहिए।

Oplus_16908288

मामले के प्रकाश में आने के बाद समाज के लोग विभिन्न स्थानों पर एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपी कथा वाचक पर शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। समाज ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को और व्यापक स्वरूप दिया जाएगा। सतनामी समाज बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के किशोर नंवरगे, मनीष घृतलहरे, तिलक घृतलहरे,डिगेश्वर बांधे, प्रकाश मार्कंडेय,अजय कुर्रे , भुनेंद्र,समीर,आकाश, सुमित,रोमी,आदि समाज के लोग उपस्थित थे

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button