Latest News

कलेक्टर की अध्यक्षता में डीएमएफटी की प्रबंधकारणी समिति की बैठक आयोजित,पूर्ण कार्यों का सत्यापन-मूल्यांकन कर एक सप्ताह के भीतर उपयोगिता-पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश

प्रमोद कुमार सोनवानी -: पेंड्रा। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी की अध्यक्षता में जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफटी) की प्रबंधकारणी समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर ने वर्ष 2020-21 से 2024-25 में स्वीकृत एवं प्रगतिरत विभिन्न कार्यों की जनपद एवं विभागवार समीक्षा की। उन्होंने पूर्ण हो चुके कार्यों का भौतिक सत्यापन-मूल्यांकन कर एक सप्ताह के भीतर उपयोगिता-पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश निर्माण एजेंसियों को दिए। कलेक्टर ने वर्ष 2025-26 के लिए कार्य योजना तैयार करने विभागों को औचित्य दर्शाते हुए एवं जनहित से जुड़े नए कार्यों का प्रस्ताव भी एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे पुराने लंबित अधोसंरचना कार्य जो स्वीकृत होने के बाद भी अभी तक प्रारंभ नहीं हुए हैं, उनके निरस्तीकरण का प्रस्ताव और निरस्त कार्यों की राशि वसूली की जानकारी भी एक सप्ताह के भीतर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायतों को स्वीकृत विभिन्न अधोसंरचना कार्य-सामुदायिक भवन, मुक्तिधाम, शौचालय, पुलिया, पाइप लाइन, आंगनबाड़ी नवीन भवन एवं उन्नयन, चबुतरा, फेंसिंग, अहाता निर्माण, महिला संकुल संगठन हेतु भवन, प्रतीक्षालय, शेड, नाली, सीसी रोड, बोर खनन आदि कार्यों की समीक्षा की।

इसी तरह वन, जल संसाधन, लोक निर्माण, गृह निर्माण मंडल, कृषि, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, नगर पंचायत गौरेला, आदिवासी विकास एवं उद्यान विभाग को स्वीकृत कार्यों-चारागाह विकास, बैगा कुटीर, कृष्ण कुंज, डब्ल्यूबीएम मार्ग, आरसीसी रपटा, पगोड़ा, मटियाडांड़ जलाशय योजना के शीर्ष कार्य का जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण, सेंट्रल लाईब्रेरी, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में अतिरिक्त कार्य, वन अधिकार पट्टाधारी आदिवासी कृषकों को सिंचाई पंप सेट एवं स्प्रिंकलर सेट वितरण हेतु अभिशरण राशि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में अहाता एवं इंटरलॉकिंग, फर्श निर्माण, नगरीय निकाय गौरेला में संजय चौक सौंदर्यीकरण, रानी दुर्गावती चौक के पास इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक, सांस्कृतिक भवन, मिशन हायर सेकण्डरी स्कूल में अहाता निर्माण, शासकीय प्राथमिक शाला बांधामुड़ा का उन्नयन, गुरूकुल परिसर में आयरन शीट एवं खेल सामग्री, शासकीय उद्यान रोपणियों में प्रशिक्षण भवन आदि कार्यों की समीक्षा की। डीएमएफ के नोडल सह डिप्टी कलेक्टर ऋचा चंद्राकर ने डीएमएफ मद से स्वीकृत कार्यों एवं राशि की जानकारी दी। बैठक में डीएसपी अंकिता तिवारी, सभी निर्माण विभाग, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button