कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

प्रमोद कुमार सोनवानी – पेंड्रा। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लाईवलीहुड कॉलेज पेण्ड्रा में आज 30 युवाओं के प्रथम बेच का ‘‘नल जल मित्र’’ का प्रशिक्षण शुरू हुआ। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने भगवान विश्वकर्मा की छायाचित्र की पूजा-अर्चना करके फीता काटकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह प्रशिक्षण पंचायत विभाग के सहयोग से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत जल वितरक संचालक पाठ्यक्रम के तहत दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 400 घंटे का होगा। प्रशिक्षण उपरांत नल जल संचालन का कार्य सही ढंग से कर सकेंगे।

कलेक्टर ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को अच्छे से प्रशिक्षण लेने कहा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण उपरांत उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा। यथासंभव सरकारी विभाग या फिर निजी क्षेत्र में उनका प्लेसमेंट किया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत वे स्वयं का व्यवसाय कर सकते हैं। कलेक्टर ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ सुरेंद्र प्रसाद वैद्य, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एस पी सोनवानी, सहायक संचालक कौशल विकास प्राधिकरण डॉ. संजय शर्मा, जनपद सीईओ गौरेला शुभा दामोदर मिश्रा, जनपद सीईओ पेण्ड्रा नम्रता शर्मा, डॉ. राहुल गौतम एवं विनय कुमार पटेल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।