कुसमुण्डा GM के पुतले पर थूका, फिर फूंका, दिखी नाराजगी

एक दिन पहले महिलाओं ने किया था अर्धनग्न प्रदर्शन
छत्तीसगढ़//कोरबा:-
भूविस्थापित परिवारों में SECL प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी बढ़ी हुई है कुसमुंडा परियोजना में कालांतर में दी गई फर्जी नौकरियों के कारण अनेक भूविस्थापित परिवार के लोग नौकरी के लिए भटक रहे हैं विस्थापितों के खातों में दूसरों को फर्जी नौकरी देने का आरोप लगाते हुए भूविस्थापित रोजगार एकता महिला किसान के बैनर तले महिलाओं के द्वारा शुक्रवार को जीएम कार्यालय के भीतर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया गया इन्होंने अधिकारी को कहा कि आप चूड़ी पहन लो, हम यहां से चले जाएंगे ।
इस प्रदर्शन के बाद आज कुसमुण्डा GM सचिन पाटिल और सीएमडी का पुतला कार्यालय गेट पर फूंका गया पुतला दहन से पहले भूविस्थापितों ने पुतले को लेकर जुलूस निकाल जीएम व सीएमडी के पुतले के साथ दहन स्थल पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए एक भूविस्थापित ने पुतले पर थूका और इसके बाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उसे फूंक दिया इनके तस्वीर को पैर कुचला भी गया इस दौरान भूविस्थापितों के चेहरे पर नाराजगी झलक रही थी और प्रबंधन के रवैया से वह काफी खफा नजर भी आए ।

सहमति और शासन के सत्यापन बाद नौकरी दी गई:SECL;
दूसरी तरफ शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान एसईसीएल के अधिकारी यह सफाई देते रहे कि जिनकी जमीन ली गई है उनके द्वारा दिए सहमति के आधार पर एवं राज्य शासन की इकाईयों के द्वारा किए गए सत्यापन के उपरांत ही नौकरी दी गई है तो इसमें SECL की गलती कहां? इस पूरे मामले में तत्कालीन अधिकारी अनुपम दास का नाम काफी सुर्खियों में रहा जिन पर आरोप लगा है कि उन्होंने अनेक लोगों को फर्जी नौकरियां लगवाई ।
उस दौर में खूब चला खेला
जानकारों के हवाले से बताते चलें कि वर्ष 1978 का वह दौर था जब अविभाजित मध्यप्रदेश में भी पुनर्वास नीति लागू नहीं हुई थी उस समय कलेक्टर भू अर्जन समिति के अध्यक्ष हुआ करते थे और उनके अध्यक्षता में गठित कमेटी में शामिल सदस्यों के साथ-साथ आसपास के विधायकों के द्वारा बनाई गई नीति के अनुसार ही कार्य होता था लगभग तीन एकड़ भूमि पर एक नौकरी का प्रावधान रखा गया इसी तरह यह प्रावधान भी था कि यदि किसी की छोटी जमीन भी है तो उसे भी नौकरी दी जाएगी ताकि मैनपावर की पूर्ति की जा सके कोयला खदानों के संचालन के लिए मानव संसाधन की आवश्यकता थी नौकरियां शुरुआती दौर में लग रही थी और उस समय के राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारियों, आर आई पटवारी ने बड़ी चालाकी से जमकर खेल खेला ।
कुछ नाम आज भी चर्चित हैं जिन्होंने जमीनों में जमकर हेर फेर किया और टुकड़ों में जमीन की बिक्री करवा कर रिकॉर्ड में दिखाकर नौकरियों को बेचा बड़ी जमीनों को छोटे-छोटे टुकड़े करवा कर उन टुकड़ों पर नौकरियां दिलवाई गई और यह पूरा फर्जीवाड़ा हुआ इसके अलावा कई ऐसे भी लोग थे जो उस समय नौकरी नहीं करना चाहते थे और उनके घर में कोई नौकरी लायक आश्रित भी नहीं था, किंतु चालाक लोगों ने इनसे समझौता करा कर कोई न कोई नाता जोड़कर, सहमति लेकर नौकरी हासिल कर ली अब ऐसे ही अधिकांश जमीन मालिकों के परिवार जिनके खाते में नौकरी उनके आश्रितों को नहीं मिली है, वह अपनी नौकरी मांग रहे हैं सारा कुछ तत्कालीन चंद राजस्व अधिकारियों-कर्मियों और एसईसीएल के चंद अधिकारियों की सांठगांठ से हुआ जिसका खामियाजा आज तक भूविस्थापित भुगतते आ रहे हैं और प्रबंधन टारगेट में रहा है ।
आज भी प्रभावितों को रोजगार, मुआवजा, बसाहट, पुनर्वास के मामले में कहीं ना कहीं प्रबंधन की नीतियां और कार्यशैली सवालों व नाराजगी के घेरे में है ।