कोतरा में स्वच्छता अभियान को लेकर निकाली रैली

गांववासियों को दिया स्वच्छता का संदेश
रायगढ ।आज दिनांक 24 सितंबर 2024 को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय कोतरा के हिंदी माध्यम में प्राचार्य जे.एल.नायक ,हेडमास्टर श्वेता सिंह ने हरी झंडी दिखाकर कक्षा 6 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को विद्यालय परिसर से रैली को रवाना किया।

रैली स्कूल परिसर से शुरू होकर कोतरा गांव की बस्ती होते हुए मंदिर के पास पहुंची वहां पर सभी ने गांववासियों के बीच गांववासियों एवं सभी विद्यार्थी तथा शिक्षकों ने, स्वच्छता की शपथ ली, एवं स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सभी ने संकल्प लिया। रैली का समापन वापस विद्यालय परिसर में आकर हुआ।

कार्यक्रम संयोजक व्याख्याता बीर सिंह ने कहा स्वच्छता जागरूकता रैली का उद्देश्य है, स्वछता सिर्फ विचारों में ही ना हो बल्कि संस्कारों में भी परिलक्षित हो सके इसके लिए हमें जरूरत है कि इसे हम अपने घर से ही शुरुआत करें, अपने आसपास एवं पड़ोसियों को इस अभियान में शामिल करते हुए समाज और देश को स्वच्छ बनाने का निरंतर प्रयास करते रहें। साथ मे उपस्थित समस्त लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई l

इस रैली को सफल बनाने में वरिष्ठ व्याख्याता विमला भगत, एस आर गुप्ता, तृप्ति अग्रवाल ,श्यामा पटेल,नीलू भारद्वाज,अनीता रजनी एक्का, यज्ञ कुमार पटेल,उमाशंकर पटेल,एवम महिला स्वसहायता समूह के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

