घरघोडा

महंगाई भत्ता के लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा जिला व ब्लॉक मुख्यालय में सौपेंगे ज्ञापन

घरघोड़ा प्रदेश के कर्मचारी एवं पेंशनरों को केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता देने तथा एरियर्स की राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित करने, सातवें वेतनमान के एरियर्स की बकाया अंतिम किस्त देने, पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने,अनियमित, संविदा, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमितीकरण करने और अन्य मुद्दे को लेकर छ ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के नेतृत्व में 23 फरवरी 2024 को माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम का ध्यानाकर्षण ज्ञापन ब्लॉक मुख्यालय में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा जाएगा। जिसमें कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी को अमल कराने तथा मांग पूर्ण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी जाएगी।


छ ग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के रायगढ़ जिला अध्यक्ष ,संतोष पाण्डेय ने बताया कि कर्मचारियों के लिए वादों में मोदी की गारंटी को अमल करने बजट में प्रावधान नहीं होने पर समस्त कर्मचारियों ने आक्रोश व्यक्त किया है।कर्मचारियों से किए गए वादों को याद दिलाने मुख्यमंत्री के नाम जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय में 23 फरवरी 2024 को जिला कलेक्टर रायगढ़ एवं विकासखंड में एसडीएम को फेडरेशन द्वारा ज्ञापन सौंपेगा ।

संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी दर्शन, रोहित डनसेना, आशिष शर्मा, विनोद मेहर, वरूण गुप्ता, सर्वेश मरावी, प्रियंक दुबे, संतोष पैंकरा, संजीव पटेल, खेमसागर पैंकरा, बाबूलाल धृतलहरे, कृष्णा पैंकरा, महेश सिदार, मनोज गुप्ता, मनोज प्रधान, राज कुमार गुप्ता, सुरेश बेक, सरोज पैंकरा, आशिष तिर्की, सूरज पैंकरा, सूखसिंग पैंकरा, ऋषिकेश साहू, लक्ष्मी नारायण निषाद, प्रशांत बेहरा, केशव बेहरा, आदि पदाधिकारियों ने 23 फरवरी को मंहगाई भत्ता के प्रदर्शन ज्ञापन में अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारियों के उपस्थिति की अपील की है साथ ही यदि राज्य सरकार ने समाधान नहीं किया तो प्रांतीय निर्णय अनुसार जिले के कर्मचारी आंदोलन/ हड़ताल करने के लिए विवश होंगे। छ ग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ घरघोडा के ब्लाक अध्यक्ष अश्वनी दर्शन ने घरघोड़ा के समस्त कर्मचारी व अधिकारियों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाकर एक जुटता का परिचय दें l

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button