Latest News

कोतरा स्कूल में कैरियर मार्गदर्शन , क्विज कंपटीशन एवं विभिन्न गतिविधियां आयोजित

रायगढ़। आज दिनांक 30 नवंबर 2024 को रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर के वी राव, डीएमसी नरेंद्र चौधरी एपीसी भुवनेश्वर पटेल के मार्गदर्शन में विद्यालय के प्राचार्य आर सी नवनीत के नेतृत्व में व्याख्याता बीर सिंह, एच.ओ.डी शांति मिश्रा के दिशा निर्देश में सुबह प्रार्थना सभा के बाद स्पोर्ट टीचर शांतनु राय के मार्गदर्शन में पीटी का आयोजन कराया गया, उसके बाद विद्यार्थियों को शिक्षिका रश्मि चौधरी द्वारा योगाभ्यास कराया गया एवं योगाभ्यास के बारे में जानकारी देते हुए प्रतिदिन घर पर योगा करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया।

शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मगनलाल पटेल , शाला के सभी शिक्षक ,एवं विद्यार्थी द्वारा स्वच्छता का संदेश देते हुए श्रमदान कर विद्यालय की साफ सफाई में अपना योगदान दिया। माध्यमिक खंड की सीसीए इंचार्ज ममता पटेल के मार्गदर्शन में संविधान दिवस एवं गुरु नानक जयंती की थीम रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

जिसमें निर्णायक के रूप में शिक्षिका नम्रता पंडा,अलका तिवारी, जसिंता बारा, पी.मोनिका,ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों की रंगोली का आकलन किया ।

कक्षा नवमी से बारवीं वीं तक के विद्यार्थियों का क्विज कंपटीशन आयोजन कराया गया। जिसमें अमीषा सिंह, विजयलक्ष्मी साव,सावित्री पटेल , दीप्ति गुप्ता मिथुन पटेल ,द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गई। पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन शुभम लोहिया द्वारा किया गया। वरिष्ठ व्याख्याता एस आर गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों को कैरियर से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।

विद्यालय के प्राचार्य आर सी नवनीत ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा , निश्चित रूप से इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को ऐसा मंच प्रदान किया जा रहा है, जिससे उनके अंदर छुपी प्रतिभा को निखारा जा सके। रि.व्याख्याता जे एल नायक द्वारा विद्यार्थियों को मोटिवेट किया गया और बोर्ड परीक्षा में अधिक अंक कैसे लाएं इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, व्याख्याता बीर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा जीवन में सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें, दुनिया में कोई भी चीज असंभव नहीं है, आपका प्रयास आपके अंदर की इच्छा शक्ति आपको हर मुकाम हासिल करा सकती है बस उसके लिए आपको सही समय पर, सही निर्णय लेने की आवश्यकता है,।अपनी सोच एवं पसंद के अनुसार लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े निश्चित रूप से तुम्हें सफलता मिलेगी। अंत में अंग्रेजी माध्यम की एच.ओ . डी.शांति मिश्रा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा चैलेंज स्वीकार करना चाहिए

उन्होंने अपने स्कूली जीवन का अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैं भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने के बावजूद भी आप सभी को संस्कृत विषय पढ़ाती हूं। जिंदगी में कठिन कुछ नहीं है बस आप लोग अपने अंदर से ठान लें और उसे एक चैलेंज के रूप में लेकर अपना लक्ष्य निर्धारित करें, निश्चित रूप से आप सभी को सफलता जरुर हासिल होगी और आप एक सफल नागरिक बनकर अपने गांव ,प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का योगदान सराहनीय रहा।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button