कोतरा स्कूल में बाल विवाह रोकने की दिलाई गई शपथ
रायगढ़ : रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय कोतरा में प्राचार्य आरसी नवनीत, वरिष्ठ व्याख्याता एस .सर. गुप्ता के मार्गदर्शन में एच ओ डी शांति मिश्रा द्वारा आज सभी स्टाफ एवं छात्रों को बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई गई, शपथ के बाद विद्यार्थियों को बताया गया वाल विवाह आज भी समाज में व्याप्त एक गंभीर समस्या है, जो बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और उनके उज्ज्वल भविष्य को गहरा आघात पहुंचाती है। इसे समाप्त करने के लिए सरकार और सामाजिक संगठनों द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी दिशा में एक प्रभावशाली कदम उठाते हुए विद्यालय परिवार ने जो शपथ ली है,उसका पालन करेंगे ना बाल विवाह करेंगे ना बाल विवाह होने देंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता एस आर गुप्ता ने कहा बाल विवाह प्रथा न केवल बच्चों के विकास में बाधा उत्पन्न करती है, बल्कि उन्हें उनके अधिकारों से भी वंचित कर देती है। विजयालक्ष्मी साहू,अमीषा सिंह,शुभम लोहिया,सावित्री पटेल,मिथुन पटेल, शांतनु राय,दीपक पटेल,भारत पटेल ,अलका तिवारी,नम्रता पंडा ,एवं सभी शिक्षकों ने जोर देकर कहा कि इस सामाजिक कुप्रथा को समाप्त करने के लिए समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर काम करना होगा ,अंत में। सभी ने बाल विवाह निषेध अधिनियम का सख्ती से पालन करने और इसके खिलाफ समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया।