घरघोडा
प्रा. व मा. शा. अ. जा. मोहल्ला घरघोड़ा में समर कैम्प हुई सम्पन्न

शासन व जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार, प्रा. व मा. शा. अ. जा. मोह. घरघोड़ा में दिनाँक -20/5/24 से समर कैंप लगाया गया जिसमें बच्चों को पहाड़ा, वर्ग ,घन गणितीय गतिविधियां कराए गए,

“मै हूं कलाम ” फिल्म प्रदर्शन किया गया। एटीएम ,सेंट्रल बैंक विजिट कराया गया, चित्रकला, रंगोली, कबाड़ से जुगाड बनाना सिखाया गया, जुम्बा क्लास,कचरे निपटान का 3 R formula सिखाया गया।

बीआर पैंकरा सर ने अतिथि शिक्षक के रूप में बच्चों को बेकार वस्तु से उपयोगी वस्तु बनाने का प्रेरणा दिया। समर कैम्प में स्टाफ की तरफ से बच्चों को फ्रूट जूस वितरित किया गया। smc सदस्य, अध्यक्ष , पालक भी अपनी उपस्थिति दिए। तापमान अधिक होने के कारण ब एवं पालकों की असहमति से कैंप के अंतिम दिनों में बच्चों की उपस्थिति में गिरावट आई।