गौरेला पेंड्रा मरवाही : आयुष्मान आरोग्य मंदिरो में हेल्थ मेले में 4 जून को मनाया जाएगा दाई-बबा दिवस

प्रमोद कुमार सोनवानी, पेंड्रा। आम लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और बुजुगों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने के लिए जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरो में आयोजित हो रहे स्वास्थ्य मेला में 4 जून बुधवार को ‘‘दाई-बबा दिवस’’ के रूप में मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य समुदाय स्तर पर बुजुर्गों के सम्मान एवं स्वास्थ्य सेवाओं की पहुॅच को सुदृढ़ करना है। इसके लिए जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरो में आवश्यक तैयारियां कर लिया गया हैं। ‘‘दाई-बबा दिवस’’ की थीम ‘‘हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर’’ रखी गई है।

इस मेले में सीएचओ, महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य संयोजक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व मितानिन के सहयोग से बच्चों को प्रेरित किया जाएगा कि वे अपने दादा-दादी या नाना-नानी को लेकर स्वास्थ्य मेले में आये। आयोजन स्थल पर बुजुर्गों के अनुकुल सुविधाएं-बैठक, छाया व पेयजल आदि की व्यवस्था रहेगी। इस दौरान बुजुगों के रक्तचाप, रक्तशर्करा, मोतियाबिंद, हड्डियों की जांच, मानसिक स्वास्थ्य, संज्ञानात्मक आदि परीक्षण किया जाएगा। प्रत्येक बुजुर्ग के लिए स्वास्थ्य कार्ड, जिसमें उनकी जांच रिपोर्ट, बीएमआई व सुझाव दर्ज होंगे। जिन बुजुर्गों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं हैं, उन्हें कार्ड सत्यापन व रजिस्ट्रेशन काउंटर पर ले जाकर डिजिटल हेल्थ आईडी (आभा आईडी) से लिंक किया जाएगा।