गुमड़ा के गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती में पंथी पार्टी ने मचाई धूम l
घरघोड़ा के ग्राम गुमड़ा में संत शिरोमणि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की 267 वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l आपको बताना चाहेंगे कि क्षेत्र विधायक माननीय लालजीत सिंह राठिया जी के द्वारा 3 वर्ष पूर्व घोषणा किया गया था कि ग्राम गुमडा में जैत खाँम्भ निर्माण हेतु ₹2 लाख रु की राशि देने की घोषणा की गई थी उक्त घोषणा को पूरा करते हुए जैतखाम का लोकार्पण किया गया है
कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम समस्त गुमड़ा के सतनामी भाइयों एवं बहनों द्वारा जय जय सतनाम के नारों के साथ भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया
पूरे गांव के भ्रमण करते हुए जय स्तंभ के पास पहुंचे एवं गांव के समस्त माता बहनों के द्वारा जैतखाँम्भ की आरती की गई
तत्पश्चात मुख्य अतिथि क्षेत्र विधायक लालजीत सिंह राठिया के प्रतिनिधि विद्याधर डनसेना एवं संतराम खूंटे के द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम में समस्त अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया
मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में कहा कि मनखे मनखे एक बराबर का संदेश देने वाले गुरु घासीदास बाबा जी के सात वचनों को अपने जीवन में हर समाज के लोगों को आत्मसात करने की आवश्यकता है उद्बोधन के अगली कड़ी में विशिष्ट स्थिति संतराम खूंटे के द्वारा कहा गया कि
क्षेत्र विधायक लालजीत सिंह राठिया द्वारा ग्राम वासियों के सभी मांगों को प्राथमिकता से पूरा करते आ रहे हैं और आगे भी करेंगे ग्राम गुमड़ा के निवासियों के लिए ₹2 लाख लागत राशि से मंच का भी निर्माण किया जाना है साथ में दो सी सी सड़क निर्माण की भी घोषणा किया गया है मंचीय कार्यक्रम के पश्चात झलप जैजैपुर से आए हुए पंथी पार्टी द्वारा रंगारंग एवं झमाझम कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जो की सुबह 4:00 बजे तक चली