गौरेला पेंड्रा : धरहर गांव में अखंड नवधा रामायण में बह रही है भक्ति की धारा, भक्ति-भाव में डूबे लोग

मरवाही। श्रीराम चरित मानस की अविरल धारा जहां रामभक्ति में डूबा गांव नौं दिवसीय अखंड नवधा रामायण का आयोजन धरहर गांव के मां लच्छी ग्वालिन दाई में हो रहा है। आयोजन में प्रत्येक दिवस यहां आसपास गांवों से श्रद्धालु प्रतिदिन नवधा रामायण सुनने पहुंच रहें हैं। इस रामायण पाठ का श्रवण कर रहे हैं। भजन के माध्यम से रामचरित मानस के दोहे व चौपाई, दिन-रात आयोजन स्थल पर चल रहा है। इस अवसर पर देर रात तक रामायण मंडलियों के द्वारा आयोजन में प्रस्तुति हो रही है।

रामायण में दुर दराज क्षेत्रों से पहुंच रहें मानस मंडलियों के द्वारा सुंदर राम भजन के प्रस्तुति दी जा रही है। मानस प्रेमियों का रोजाना तांता लगा रहता है। इस आयोजन को लेकर धरहर गांव में भक्तिमय वातावरण निर्मित होने लगा है। यह आयोजन कार्यक्रम विभिन्न गांवों से आए हुए रामायण संगीत प्रेमियों के सहयोग से संपन्न होता। गौरतलब हो कि धरहर गांव में यह 20 वर्ष है जो निरंतर लगातार जारी है। वहीं आयोजन समिति के ओर से बाहर से आने वाले मानस गायन मंडलियों रामायण प्रेमी एवं श्रोताओं के लिए भोजन भंडारा की व्यवस्था अनवरत 9 दिन तक रखी गई है।

वहीं आपको बता दूं कि 26 जनवरी से अखंड नवधा रामायण का आयोजन की शुरुआत हुई है, जो सोमवार 3 फरवरी तक जारी रहेगी। महापर्व बसंत पंचमी पर हवन यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा। बसंत पंचमी को लगता है मेला मड़ाई, गत कई वर्षों से धरहर गांव में बसंत पंचमी को ही मेला का आयोजन होता है इस मेले में आसपास के व्यापारी बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं तथा मेले की शोभा को चार चांद लगाते है। मेले में आसपास गांव के लोग भाग लेते हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगों में आयोजन के प्रति भारी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। आयोजन को लेकर गांव में आध्यात्मिक माहौल बना हुआ है।