ग्राम पंचायत धरहर से मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची ने किया मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान की शुभारंभ

प्रमोद कुमार सोनवानी, (17 अप्रैल 2025) पेंड्रा। मरवाही विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रणव मरपच्ची ने ग्राम पंचायत धरहर में “मोर दुआर – साय सरकार” महाअभियान का शुभारंभ किया। यह महाअभियान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण को लेकर प्रदेशभर में चलाया जा रहा है। शुभारंभ के अवसर पर विधायक मरपच्ची ने स्वयं हितग्राहियों के घर पहुँचकर सर्वेक्षण कार्य किया और ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया।

उन्होंने लोगों को आवास प्लस सर्वेक्षण 2.0 एप के माध्यम से की जा रही प्रक्रिया की जानकारी दी और कुछ हितग्राहियों का मोबाइल एप के जरिए खुद सर्वेक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों की समस्याएं भी सुनी और उनके निराकरण का आश्वासन दिया।

विधायक मरपच्ची ने बताया कि इस महाअभियान का मुख्य उद्देश्य ऐसे ग्रामीण परिवारों की पहचान करना है जिन्हें अब तक किसी भी आवास योजना के तहत पक्का आवास नहीं मिल सका है। यह अभियान ऐसे परिवारों को चिह्नित कर उन्हें पक्के आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत धरहर के उपसरपंच दीपक कुमार पुरी, बेनी प्रसाद पुरी, बैजनाथ भैना, नोहर सिंह पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि इससे ग्रामीणों को आवास की सुविधा शीघ्र प्राप्त होगी।

इस अभियान को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखा गया। जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से यह अभियान धरातल पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है।