घरघोड़ा एसडीएम ने किया मोबाइल मेडिकल वैन का औचक निरीक्षण , बिना जांच रिपोर्ट दवा न देने के निर्देश

घरघोड़ा / प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को बेहतर सुविधा मुहैया करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने तहसीलदार स्तर पर मोबाइल मेडिकल वैन उपलब्ध कराई गई है। स्थानीय प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में घरघोड़ा मे पदस्थ आईएएस एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने मंगलवार को अचानक मोबाइल मेडिकल वैन का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने वैन में उपलब्ध स्वास्थ्य उपकरणों एवं मशीनों का बारीकी से परीक्षण किया तथा वहां मौजूद चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने यह स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना जांच रिपोर्ट प्राप्त किए किसी भी मरीज को दवा उपलब्ध न कराई जाए। उन्होंने कहा कि उपचार केवल अनुमान के आधार पर नहीं, बल्कि सटीक जांच रिपोर्ट के बाद ही होना चाहिए, जिससे मरीजों को सही इलाज मिल सके। निरीक्षण के दौरान एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी ( IAS ) के साथ तहसीलदार मनोज कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी मौके पर ही अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर मशीनों की कार्यप्रणाली की पुष्टि की।

एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने स्वास्थ्य अमले को निर्देश देते हुए कहा की ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज पूरी तरह मोबाइल मेडिकल वैन पर निर्भर रहते हैं। उन्होंने नियमित रूप से मशीनों की देखरेख करने तथा सभी जांच रिपोर्ट को रिकॉर्ड में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए।