घरघोड़ा के कोटरीमाल में वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
घरघोडा विकासखंड के संकुल कोटरीमाल में 4 से 6 जनवरी 2024 तक शासकीय हाई स्कूल के प्रांगण में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
4 और 5 तारीख को विभिन्न तरह के खेल कुद का आयोजन हुआ। 6 जनवरी को बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई।
उक्त कार्यक्रम में 6 प्राथमिक स्कूल दो माध्यमिक स्कूल एवं एक हाई स्कूल के लगभग 300 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। 2 दिन तक चलने वाले खेलकूद में विभिन्न तरह के खेलकूद जैसे 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ , रस्सी दौड़, कुर्सी दौड़ ,जलेबी दौड़ ,लोटा दौड़, बोरा दौड़,
लंबी कूद,ऊंची कूद,खो-खो कबड्डी इत्यादि खेलों का आयोजन हुआ ।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दर्शक दीर्घा ने बच्चों की भूरि भूरि प्रशंसा की। आज 6 जनवरी को कार्यक्रम की समाप्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को पुरस्कार वितरण आज के मुख्य अतिथी गंगाधर साहू , विशिष्ट अतिथि डीपी चौधरी एवं उपस्थित समस्त अतिथियों के हाथों प्रदान किया
उक्त कार्यक्रम में राम लाल , नेतराम राठिया , राजेश अग्रवाल , जनक राम पटेल ,संकुल प्राचार्य संजीव कुमार पटेल एवं संकुल के सक्रिय शिक्षक ऋषिकेश साहू , बाबूलाल , चंदन बघेल , लक्ष्मी नारायण निषाद , विकास गुप्ता , हरिराम यादव , नरेंद्र पटेल , निलेश कुमार वैद्य , एवं अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।अंत में संकुल प्राचार्य संजीव कुमार पटेल ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की
पोर्टल में समाचार लगाने के लिए संपर्क करें पिंगल बघेल मो 81036 81032