घरघोडा
घरघोड़ा के साईं मंदिर में भारत देश की सुख-शांति व ख़ुशहाली के लिए की गई विशेष पूजा

घरघोड़ा :-गुरुवार की संध्या घरघोड़ा की शान सांई धाम में देश में हो रहे अमानवीय अपराधो, आतंकी गतिविधियों, सड़क हादसों, भ्रष्टाचार और धर्म भ्रष्ट करने वाली गतिविधियो तथा दंगे व लड़ाई कराने वाली ताकतों के खात्मे का आव्हान करते हुए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दीपदान कर देश को उन्नति और शांति हेतु दुवा की, फिर आरती वन्दना बाद श्रद्धालुओं में फल प्रसाद वितरण किया गया और सांई धाम परिवार के साथियों ने शानदार भजनों से शहर की फिजा को भक्तिमय कर दिया ज्ञात हो कि सांई धाम घरघोड़ा में प्रति गुरुवार को भंडारा और भजन संध्या का आयोजन किया जाता है

राष्ट्रीय भावना से भरे भजन यहां सदैव गूंजते है, इस मंदिर में सदैव तिरंगा फहरता है और 15 अगस्त व 26 जनवरी को देशभक्ति काब्य संध्या का आयोजन होता है।