शासकीय हाई स्कूल बहिरकेला में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का किया गया आयोजन ।

शासकीय हाई स्कूल बहिरकेला में विद्यार्थियों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय में रचनात्मक कार्य से जुड़े रखने के लिए ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन किया गया।


समर कैंप के प्रथम दिवस 20 मई 2024 दिन सोमवार को शासन द्वारा निर्धारित थीम पर विभिन्न गतिविधियां कराई गई गया इस अवसर पर व्याख्याता तृप्ति पंडा मैडम के द्वारा कैसियो के माध्यम से संगीत का प्रारंभिक ज्ञान प्रदान किया गया, और संगीत के स्वरों से परिचय कराया गया जिसका विद्यार्थियों के द्वारा भी अभ्यास किया गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को चित्रकला एवं गणितीय संक्रियाओं का अभ्यास कराया गया जिसमें वर्ग एवं पहाड़ा आदि आदि सम्मिलित थे । इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला बहिरकेला ,शासकीय प्राथमिक शाला जूनाडीह,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बहिरकेला , शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जूनाडीह एवं शासकीय हाई स्कूल बहिरकेला के छात्र छात्राओं ने इसमें भाग लिया एवं उक्त पांचो विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे ।विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री हेमलाल साव जी के द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय का सदुपयोग करने एवं रचनात्मक से जुड़े रहने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया।