शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के विरोध में बीईओ कार्यालय का घेराव

घरघोड़ा, 9 जून। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, नवा रायपुर द्वारा जारी पत्र क्रमांक एफ 2-24/ के अंतर्गत शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण एवं अतिशेष शिक्षकों के स्थानांतरण के विरोध में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घरघोड़ा के नेतृत्व में बीईओ कार्यालय का घेराव किया गया।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में प्रदर्शनकारी शिक्षक, जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्ता बीईओ कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। उनका कहना था कि सरकार का यह निर्णय शिक्षकों के हितों के खिलाफ है तथा इससे न केवल शिक्षकों का मनोबल प्रभावित होगा, बल्कि शैक्षणिक व्यवस्था भी बाधित होगी।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि अतिशेष शिक्षकों के स्थानांतरण से पूर्व स्थानीय आवश्यकताओं एवं भौगोलिक परिस्थितियों का ध्यान रखा जाए।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन विरोध की तीव्रता सरकार तक संदेश पहुंचाने का स्पष्ट संकेत देती है।