घरघोड़ा नगर की शिक्षिका सुभाषिनी पटनायक का गरिमामय सेवानिवृत्त सम्मान

“शिक्षा केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि चरित्र का निर्माण करना भी है।”
श्रीमती सुभाषिनी पटनायक ने अपने 43 वर्षों के सेवा काल में इस आदर्श को साकार किया।”
शिक्षा सेवा में 43 वर्ष समर्पित
घरघोड़ा नगर की प्रतिष्ठित शिक्षिका एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती सुभाषिनी पटनायक ने 43 वर्षों की अद्वितीय शैक्षणिक सेवा पूर्ण कर 26 अप्रैल को सेवानिवृत्ति ग्रहण की।
उन्होंने वर्ष 1982 में अपने शैक्षणिक जीवन की शुरुआत की थी। अपने समर्पण, अनुशासन और गुणवत्ता की शिक्षा से उन्होंने जिस भी विद्यालय में सेवा दी, उसे उत्कृष्ट शालाओं की श्रेणी में स्थान दिलाने के लिए अथक प्रयास किए।

उनके कार्यकाल के दौरान स्कूलों में शैक्षणिक वातावरण, विद्यार्थियों की उपलब्धियाँ और संसाधनों का स्तर निरंतर ऊँचा उठता रहा। शिक्षा के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान को देखते हुए वर्ष 2017 में उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा गया था।
सेवा क्षेत्र में श्रीमती पटनायक का रहा है अतुलनीय योगदान
श्रीमती पटनायक ने केवल पढ़ाई-लिखाई तक ही अपनी भूमिका सीमित नहीं रखी, बल्कि विद्यालय के सर्वांगीण विकास में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नैतिक मूल्यों के संवर्धन, व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने जैसे क्षेत्रों में नवाचार किया।

उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता के कारण विद्यालय में शैक्षणिक उत्कृष्टता के नए प्रतिमान स्थापित हुए।
उनके शिक्षण से प्रभावित विद्यार्थी आज विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के मुकाम पर पहुँच चुके हैं, जो उनकी मेहनत और लगन का प्रमाण है।
सेवा के अंतिम दिन भी वे उतनी ही ऊर्जा और समर्पण के साथ कार्यरत रहीं, जैसे अपने आरंभिक दिनों में थीं।
सम्मान समारोह में उमड़ा नगर का स्नेह
सजेस कन्या शाला, घरघोड़ा में आयोजित सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में नगर के कई सम्माननीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथियों में प्राचार्य श्री हरिश्चंद्र बेहरा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुंदर मणि कौंध, बी एस राहा, श्री राजेश मिश्रा, श्री राजू आर्य, श्री देवेन्द्र पण्डा, श्री अरुण पण्डा, श्री गंगाराम पटनायक, श्री परमानंद पटनायक, श्री मीनकेतन पटनायक, श्री मनबोध बेहरा, श्री डोले पटेल, श्री रितेश शर्मा, श्रीमती कविता शर्मा, श्री नीरज शर्मा एवं श्री विश्वनाथ बोहिदार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

समारोह में शिक्षकों, विद्यार्थियों व नगरवासियों ने श्रीमती पटनायक के योगदान को सराहा और उनके सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
विदाई के इस भावुक क्षण में विद्यालय परिवार ने उन्हें पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया।