घरघोडा

घरघोड़ा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को पश्चिम बंगाल से दबोचा, न्यायालय में पेश

09 जनवरी, रायगढ़ । घरघोड़ा पुलिस ने महिला संबंधी अपराध पर संवेदनशीलता दिखते हुए विवेचना उपरांत सटीक कार्रवाई में दुष्कर्म के फरार आरोपी आयतुल इस्लाम को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। मामला 26 दिसंबर को सामने आया था, जब एक स्थानीय महिला ने थाना घरघोड़ा में आरोपी के खिलाफ शारीरिक शोषण की शिकायत दर्ज कराई। महिला ने पुलिस को बताया कि 2018 में आयतुल इस्लाम, जो घरघोड़ा में किराये पर रहकर बर्तन फेरी का काम करता था, से उसकी जान-पहचान हुई।

1 जनवरी 2019 को आयतुल ने शादी का प्रस्ताव देकर शारीरिक संबंध बनाए और महिला के घर पर रहने लगा। आरोपी ने व्यवसाय और निजी जरूरतों का हवाला देकर महिला से 6.5 लाख रुपये भी लिए। महिला ने बताया कि 12 सितंबर 2024 को आरोपी ने जमीन रजिस्ट्री का बहाना बनाकर घर से पैसे और कागजात लेकर निकल गया और फिर वापस नहीं लौटा। जब शादी के लिए बात की गई तो उसने साफ इंकार कर दिया महिला की शिकायत पर घरघोड़ा पुलिस ने अपराध क्र. 370/2024, धारा 376(2)(ढ) भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव ने आरोपी की लोकेशन का पता लगवाया, जिससे वह मुर्शिदाबाद (प.बं.) में होने की जानकारी मिली।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक विल्फ्रेड मसीह और उनकी टीम को मुर्शिदाबाद रवाना किया गया। टीम ने व्यापक सर्च ऑपरेशन के बाद आरोपी आयतुल इस्लाम (35 वर्ष), निवासी ग्राम चैरगयाऐसपुर, थाना लालगोला, जिला मुर्शिदाबाद, को पूर्व बर्धमान जिले के माधबडीही में हिरासत में लिया गया।

आरोपी को रायगढ़ लाया गया और आज न्यायालय में पेश किया गया। इस सफलता में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम, एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन और निरीक्षक रामकिंकर यादव, सहायक उप निरीक्षक विल्फ्रेड मसीह, आरक्षक आशिक पन्ना व परमेश्वर सिंह की अहम भूमिका रही। घरघोड़ा पुलिस ने यह कार्रवाई न केवल तेज जांच बल्कि टीमवर्क और दूरदृष्टि का परिचय देकर पूरी की। इस सफलता ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर भरोसा मजबूत किया है।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button