शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में शिक्षा सप्ताह का उल्लासमय हुआ कार्यक्रम का आयोजन

उल्लास नव-भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत दिलाई गई उल्लास शपथ एवं शिक्षार्थियों द्वारा ली गई प्रतिज्ञा
सामुदायिक सहभागिता की चहुॅंओर हो रही प्रशंसा
प्राचार्य हाईस्कूल चांदमारी दीप्ति अग्रवाल द्वारा कराया गया न्यौता भोज
शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में विभागीय निर्देशों के अनुरूप 28 जुलाई को शिक्षा सप्ताह का उल्लासमय आयोजन संकुल प्राचार्य दीप्ति अग्रवाल के प्रभावी मार्गदर्शन और प्रधान पाठक डॉ.मनीषा त्रिपाठी के नेतृत्व में शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला एवं हाईस्कूल चांदमारी रायगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से वार्ड पार्षद रंजना कमल पटेल, श्याम लाल सारथी अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति पूर्व माध्यमिक शाला चांदमारी, इतवार सिंह अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़, राजकुमारी नाग ,सलमा कुरैशी, आसमां कुरैशी, अब्दुल कादरी,शेख शहजादा,जमीर वारसी आदि सर्व पालक सदस्य की उपस्थिति में मनाया गया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया तत्पश्चात् उपस्थित आगंतुकों का पुष्प गुच्छ से स्वागत प्राचार्य हाईस्कूल चांदमारी दीप्ति अग्रवाल द्वारा किया गया।
इसी अनुक्रम में स्वयंसेवी शिक्षक ललिता महंत, नवसाक्षरों कमला कसेर,उमा, शाहिना खातून, बीबी मरजीना, मीना, गणेशी सिदार पार्वती सिदार का मंचासीन अतिथियों एवं शालेय परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ,माला,बैच लगाकर आत्मीय स्वागत किया गया।
मंचासीन अतिथियों द्वारा शासन के मंशानुरूप सामुदायिक सहभागिता द्वारा विद्यालयीन गतिविधियों को शत् प्रतिशत सफल बनाने, उल्लास नव-भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत नवसाक्षरों को जोड़ने, सामुदायिक स्वच्छता, स्वास्थ्य जागरूकता, विद्यालयीन योजनाओं आदि को रेखांकित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
पार्षद रंजना कमल पटेल द्वारा उल्लास नव-भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत उल्लास शपथ के साथ -साथ शिक्षार्थियों को प्रतिज्ञा (शपथ) दिलवाई गई।

संकुल प्राचार्य दीप्ति अग्रवाल द्वारा उपस्थित आगंतुकों, शालेय परिवार एवं उपस्थित 42 विद्यार्थियों को न्यौता भोज दिया गया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ शिक्षिका सरोज बाला मिश्रा, चन्द्रेश मिश्रा (कन्या शाला), कपूर कांति भगत, भावना दुबे, कुमुदुनी सिदार, सन्नी खाण्डे, सविता साहू, शारदा साहू,राही सा आदि उपस्थित रहे।
सभी ने शाला में आयोजित कार्यक्रम की भूरि -भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक मंच संचालन प्रधान पाठक डॉ.मनीषा त्रिपाठी ने, आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक प्रेमलता चंदेल ने एवं छायांकन शिक्षिका द्वय भावना दुबे एवं कुमुदुनी सिदार ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शालेय परिवार की सहभागिता रही।