घरघोडा

घरघोड़ा बायपास में ट्रेलर चालक से लूटपाट के दो आरोपियों को घरघोड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूटी गई संपत्ति व बाइक बरामद

रायगढ़, 5 जून- घरघोड़ा थाना क्षेत्र में ट्रेलर वाहन चालक से मोबाइल और नगदी लूटकर फरार हुए दो आरोपियों को घरघोड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में न केवल लूटी गई सम्पत्ति बरामद हुई है, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।


घटना 3 जून की रात लगभग 11 से 12 बजे के बीच की है जब कोरबा निवासी ट्रेलर चालक दिनेश कुमार निर्मलकर, जो अडानी कोल माइंस मीलूपारा से कोयला लेकर घरघोड़ा रेलवे साइडिंग में अनलोडिंग का कार्य कर रहा था, अपने ट्रेलर (सीजी-12-बीजे-1926) को घरघोड़ा बायपास कांटाघर के पास खड़ा कर खाना खाकर सो रहा था। उसी दौरान दो अज्ञात युवक एक काले रंग की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (जिसका वाइजर टूटा हुआ था) से पहुंचे और ट्रेलर के केबिन का दरवाजा खोलकर धमकाते हुए पेंट की जेब में रखा पर्स जिसमें 2000 रुपए नकद थे, एक वीवो मोबाइल (कीमत लगभग ₹4000) तथा चार्जिंग में लगे उसके मित्र संदीप चौहान का ओप्पो मोबाइल (कीमत लगभग ₹6000) लूटकर फरार हो गए। 4 जून को दर्ज की गई रिपोर्ट के बाद घरघोड़ा पुलिस ने आईपीसी की धारा 309(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 146/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर टीम गठित की और मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर संदेही एकेश मरावी (पिता मोरभंज मरावी, उम्र 20 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 02, साईंराम कॉलोनी, घरघोड़ा) और राजू सोनवानी (पिता चंद्रिका सोनवानी, उम्र 20 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 04, सतनामी मोहल्ला, घरघोड़ा) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनों ने वारदात में संलिप्तता स्वीकार कर ली।


पूछताछ और मेमोरेंडम कथन के आधार पर एकेश मरावी से एक वीवो मोबाइल, ₹500 नगद तथा वारदात में प्रयुक्त बजाज पल्सर 150cc बाइक (क्रमांकCG-13-AJ-6524) जब्त की गई। वहीं राजू सोनवानी से ओप्पो मोबाइल (जो टूट चुका था) बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन और अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। पूरी कार्रवाई में निरीक्षक कुमार गौरव साहू, एएसआई रामसंजीवन वर्मा, आरक्षक उधो पटेल और भानुप्रताप चंद्रा की सराहनीय भूमिका रही।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button