घरघोड़ा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

दिनांक 11. 1. 2024 को घरघोड़ा बीईओ सुंदरमणी कौंध के द्वारा संकुल कोटरीमाल के माध्यमिक शाला ,चिमटा पानी के प्राथमिक शाला एवं बम्हनपाली के प्राथमिक शाला का औचक निरीक्षण किया गया l आपको बता दें कि घरघोड़ा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुन्दरमनी कौंध द्वारा जब से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का प्रभार लिये हैं तब से शिक्षा के क्षेत्र को और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं साथ में समय-समय पर इस स्कूलों का निरीक्षण भी करते आ रहे हैं इसी कड़ी में आज घरघोडा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुंदरमणी कौंध के द्वारा संकुल कोटरी माल के स्कूलों का औचक निरीक्षण संकुल प्राचार्य संजीव कुमार पटेल एवं बीआरपी मनोज प्रधान के उपस्थिति में किया गया ।

जिसमे उक्त तीनों स्कूलों में विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता सामान्य के साथ मध्यान भोजन सुचारू रूप से संचालित होना पाया गया। बीईओ कोंध एवं संकुल प्राचार्य संजीव पटेल प्राथमिक शाला बामनपाली के बच्चों की सादगी , शिष्टता एवं आत्म अनुशासन से काफी प्रभावित हुए व प्रधान पाठक बांसोड को बधाई दी साथ ही बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए पेन पेंसिल एवं चॉकलेट बांटे।