घरघोड़ा में श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ का समापन: यज्ञ, भंडारा और आचार्य दीपक जी का भव्य स्वागत

घरघोड़ा (रायगढ़)। दिनांक 1 मई 2025 को घरघोड़ा नगर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य समापन हुआ। यह आयोजन 24 अप्रैल से प्रारंभ होकर 1 मई तक चला, जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धर्म और भक्ति की अमृत वर्षा का लाभ लिया। अंतिम दिन विशेष यज्ञ, भंडारा और आचार्य दीपक जी महाराज का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान भागवताचार्य आचार्य दीपक जी महाराज ने जीवन के आध्यात्मिक मूल्यों और श्रीकृष्ण लीला की विभिन्न कथाओं का रसपान कराते हुए जनसमूह को धर्म, करुणा, प्रेम और त्याग के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कथा में श्रीकृष्ण जन्म, बाल लीलाएँ, रास लीला, गोवर्धन पूजा, भगवद्गीता उपदेश और सुदामा चरित्र जैसे प्रमुख प्रसंगों को भावपूर्ण शैली में प्रस्तुत किया गया, जिससे उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो गया।

अंतिम दिवस पर हवन-पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के गांवों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे। आयोजन समिति द्वारा बड़ी ही व्यवस्था और श्रद्धा के साथ सभी आगंतुकों को भोजन कराया गया। साथ ही, भजन मंडलियों द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति ने माहौल को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

आचार्य दीपक जी महाराज का उनके निवास स्थान पर भव्य स्वागत किया गया। नगरवासियों ने फूलमालाओं, ढोल-नगाड़ों और आरती के साथ उनका अभिनंदन किया। उन्हें शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी, व्यापारीगण, युवा मंडल और महिला मंडल की सक्रिय सहभागिता रही।

कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजनों की सहभागिता ने इसे एक ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन बना दिया। आयोजक मंडली ने सभी सहयोगियों और श्रद्धालुओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशा जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों के माध्यम से सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक चेतना का विकास होता रहेगा।

इस सात दिवसीय आयोजन ने घरघोड़ा को भक्ति, सेवा और समर्पण की पावन भावना से सराबोर कर दिया। श्रद्धालुओं की अपार भीड़ और अनुशासित सहभागिता ने दर्शाया कि आज भी धर्म और संस्कृति के प्रति लोगों की आस्था अटूट है।