घरघोड़ा में संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
घरघोड़ा में कन्या संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रति योगिता का आयोजन प्राथमिक शाला कसैया समीपस्थ खेल प्रांगण में गांव के गणमान्य नागरिकों शिक्षकों की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर राजकीय गीत के साथ एवं उपस्थित अतिथियों के मध्य संबोधन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यकम को संकुल शैक्षिक समन्वयक ज्योति खलखो
प्रधान पाठक मनीष बोहिदार
प्रधान पाठक अखिलेश मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल की महत्ता की जानकारी छात्र छात्राओं को दी। संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कन्या संकुल घरघोड़ा के द्वारा प्राथमिक शाला कसैया के खेल परिसर में आयोजित किया गया यह प्रतियोगिता 19/12/2024 से 21/12/2024 तक आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सुख सिंह राठिया अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति उद्धव बारीक ग्राम वयोवृद्ध नागरिक देवनाथ राठिया हीरा लाल भोई भरतो गुप्ता केशव गुप्ता राधा भुईयां वेदराम राठिया गीता राठिया कुंतिला भोए आदि ने अपने ग्राम में छात्र छात्राओं
सहित बृहद जन समूह को अपने पास पाकर खुशियां जाहिर करते हुए खेल प्रतियोगिता की सफलता की शुभकामना प्रदान की। संकुल प्राचार्य हरिश्चंद्र बेहरा
ने सामूहिक रूप से संकुल खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने की जिम्मेदारी तय करते हुए उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाने की अपेक्षा जाहिर की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राथमिक संवर्ग के दौड़ प्रतियोगिता से फीता काटकर एवं श्रीफल समर्पित कर किया गया। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में प्राथमिक शाला कोगनारा प्राथमिक माध्यमिक खंड चारभांटा बालक प्राथमिक शाला घरघोड़ा माध्यमिक शाला कन्या घरघोड़ा प्राथमिक माध्यमिक खंड अंग्रेजी शाला (अ. जा.) मोहल्ला बनखेता आदि विद्यालय शामिल हैं समापन समारोह में नगरपंचायत अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह चौधरी
के द्वारा किया गया ।इस अवसर पर श्री सुरेंद्र चौधरी के द्वारा सभी विद्यार्थियों को पारितोषिक भी प्रदान किया गया। उक्त आयोजन में कसैया ग्राम के सभी गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे जिसमें हीरा लाल भाई, सुख सिंह राठिया, धनीमुनि महराज, वार्ड पार्षद शिवनाथ राठिया,सेवा निवृत शिक्षक श्री बेद राम राठिया, श्री गंगा राम पटनायक, पार्षद श्री धनेश्वर साहू , विमला जोलहे , सुनील जोलहे, केशव प्रसाद गुप्ता भी उपस्थित थे।