छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ 3664 के घरघोड़ा इकाई का हुआ गठन
प्रांताध्यक्ष जयंत सिंह क्षत्रिय की अनुशंसा एवं प्रदेश प्रवक्ता अजय वर्गीस की उपस्थिति में आज दिनांक 30/11/2024 दिन शनिवार को प्रधानपाठक प्राथमिक एवं माध्यमिक विकासखण्ड घरघोड़ा जिला रायगढ़ का मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानपाठकों के विभिन्न समस्याओं को चिन्हांकित कर निदान के संबंध में चर्चा किया गया। आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है के तहत् विकासखण्ड घरघोड़ा में छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ का गठन किया गया जिसमे सर्वसम्मति से श्री मनीष बोहिदार को अध्यक्ष,
श्रीमती दियावती मिर्धा को अध्यक्ष महिला प्रभाग, श्री कांशीराम सिदार को उपाध्यक्ष, श्री खेमराज पैंकरा को सचिव, श्री महेश सिदार को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया तथा
ब्लॉक संयोजक के रूप में श्री गोविन्द राम पटेल, श्री बी.आर.पैंकरा, श्री नारायण राठिया , एवं
संरक्षक के रूप में श्री मनोज प्रधान, श्री मानभंजन बेहरा, आनंद डनसेना, अर्जुन निषाद, श्री मनोज महंत, श्री केशव प्रसाद बेहरा को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
आज की बैठक में समस्त पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से प्राथमिक एवं मिडिल स्कूलों के प्रधान पाठकों के हितों की रक्षा एवं उनके कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही । बैठक को प्रांताध्यक्ष श्री जयंत सिंह क्षत्रिय ने वर्चुअल सम्बोधित कर नई ऊर्जा का संचार किया, जोशीले सम्बोधन के पश्चात सभी नवनयुक्त पदाधिकारियों ने बैठक को संबोधित किया तथा श्री बी आर पैकरा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। आज के बैठक में नवनयुक्त पदाधिकारियों के साथ गणेश राम राठिया, टिकेश्वर पटेल, धर्मेंद्र भाटिया , जनसाय सिदार, कुंज बिहारी चौधरी, अनूप पटेल, दीनदयाल श्रीवास, नीलकंठ गुप्ता, सुरेंद्र पैंकरा, पूनम भगत, कनकलता चौधरी, वर्तिका सिंह,संयुक्ता शुक्ला आदि प्रधान पाठक उपस्थित थे।