Latest News
जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ ने सुनी लोगों की समस्याएं

प्रमोद कुमार सोनवानी , पेंड्रा। कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने लोगों की समस्याएं सुनी।

.उन्होंने सीमांकन, कब्जा हटाने, वन अधिकार पट्टा आदि राजस्व से संबंधित आवेदनों का मौके पर जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पेण्ड्रारोड एवं मरवाही को निर्देश दिए।

इसी तरह आवास, पंचायत सचिवों का वेतन भुगतान, पढ़ाई के लिए छात्रावास की सुविधा प्रदान करने एवं राजस्व से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारी को अग्रेषित करते हुए परीक्षण कर त्वरित कार्यवाही करने कहा।

जनदर्शन में 13 लोगों ने अपनी मांगों-समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया।