स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय कोतरा में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को दी गई विदाई।

चरित्र मनुष्य की पूंजी हैं और प्रतिष्ठा इसकी छाया है(वीर सर)
रायगढ़। आज दिनांक 3 फरवरी 2025 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोतरा में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी, सबसे पहले मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर सभी ने मां सरस्वती से आशीर्वाद लेते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की, कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में विभिन्न मनोरंजन आदि कार्यक्रम भी आयोजित हुए, मंच संचालन का कार्य भी विद्यार्थियों द्वारा किया गया, कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने अपने स्कूली जीवन का अनुभव साझा किया।

प्राचार्य आर सी नवनीत ने, विदाई के अवसर पर विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आगामी जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध होकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।, वरिष्ठ व्याख्याता एस आर गुप्ता ने विद्यार्थियों को स्कूली जीवन के महत्व के बारे में समझाते हुए कहा स्कूल ही है, जहां पर विद्यार्थी अनुशासन ,और पढ़ लिखकर आगामी कॉलेज के लिए तैयार होता है,सेजेस के नोडल व्याख्याता वीर सिंह ने सबसे पहले विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपने जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर लिया है, आगे जीवन आपका चुनौतियों से भरा होगा, स्कूली जीवन को पूरा करके आप लोग कॉलेज के जीवन में प्रवेश कर रहे हो, कोतरा स्कूल की दहलीज पर खड़े होकर पीछे की और मुड़कर मत देखना आगे की ओर देखते हुए आगे बढ़ते हुए संसार को देखना हमारी शुभकामनाएं सदैव आपके साथ हैं मेरे प्यारे विद्यार्थियों संसार को आप जैसे अधिक बुद्धिमान युवाओं की आवश्यकता है सफलता आपके रास्ते में होगी बस अपने दिमाग में यही रखना कि आप अपने सभी कार्यों को मैं सही और और यह भी मत भूलना कि सच की हमेशा जीत होती है। धैर्य और लगन के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमेशा आगे बढ़ते रहना निश्चित रूप से आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति होगी।बस जीवन में एक बात याद रखना अपने चरित्र पर कभी आंच मत आने देना, जीवन में कभी नकारात्मक सोच विकसित मत होने देना ।

अंग्रेजी माध्यम की एच ओ डी शांति मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा, सादा जीवन उच्च विचार पर जोर देते हुए एपीजे अब्दुल कलाम एवं अन्य महापुरुषों की जीवनी के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। कक्षा 12वीं की कक्षा अध्यापक विजयलक्ष्मी साहू ने कहा, सभी विद्यार्थी अपने अपने क्षेत्र में अच्छे मुकाम हासिल करें, और जरूरतमंद की मदद जरूर करें, आप लोगों के साथ बिताए हुए पल हमें जरूर याद आएंगे, विद्यार्थी को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की, कक्षा 11वीं के कक्षा अध्यापक शुभम लोहिया ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से कहा शिक्षक और विद्यार्थी एक गाड़ी के दो पहिए होते हैं, आप लोगों के साथ ईतना लंबा समय कब बीत गया पता ही नहीं चला, कभी भी विषम परिस्थितियों में हताश एवं निराश ना हो, अपने माता-पिता के बारे में जरूर सोचें उन्होंने आपको इस लाइक बनाने के लिए अपने सपनों की बलदानी दी, उन्हें कभी दुखी ना करें, और सफलता की नई ऊंचाइयों पर आगे बढ़ते रहें। इस कार्यक्रम में दीप्ति गुप्ता,राशि चौधरी ,सावित्री पटेल, भरत पटेल,अलका तिवारी,नम्रता पंडा,जसिंता बड़ा एवं सभी शिक्षक ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य कामना करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।