श्यामा गनपत भानू ग्राम पंचायत धरहर के नए सरपंच, मिली ऐतिहासिक जीत

मरवाही से प्रमोद कुमार सोनवानी की रिपोर्ट
मरवाही। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धरहर में पंचायत चुनाव में श्यामा गनपत भानू ने बड़ी जीत दर्ज करते हुये सरपंच पद पर कब्जा जमाया है। संघर्ष पूर्ण मुकाबले में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर सरपंच के सीट पर कब्जा किया हैं। उन्होंने भारी मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर ग्रामवासियों का विश्वास जीता।

इनकी ईमानदारी और स्वच्छ छवि ने ग्रामीणों को इनकी तरफ खींचा। वहीं श्यामा गनपत भानू बहुत ही साधारण व्यक्तित्व की धनी हैं। उनके व्यवहार, भाषा शैली और लोगों से जनसाधारण से सहज रूप से मिलते हैं। उनकी सज्जनता का हर कोई कायल हैं। युवाओं में अच्छी पकड़ भी रखते हैं। उनकी इस जीत में समेत पूरे ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग मिला। नवनिर्वाचित सरपंच श्यामा गनपत भानू ने जीत के बाद ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गांव के विकास और मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि अपने सभी मतदाताओं और समर्थकों का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। यह जीत पूरे गांव की है और पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ पंचायत के विकास और जनता की भलाई के लिए कार्य करूंगा।