औराईमुड़ा में शान से निकला तिरंगा यात्रा

हायर सेकेंडरी स्कूल औराईमुड़ा में आज मध्यांत पश्चात छात्र-छात्राओं एवं पूरा विद्यालय परिवार के द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकली गई ,

सर्वप्रथम औराईमुड़ा के उपसरपंच झुमुक लाल कुराल के द्वारा नशा मुक्ति का शपथ छात्र-छात्राओं को दिलाया गया एवम तिरंगा का महत्व बताया गया,पूरा विद्यालय परिवार हाथों में तिरंगा लिए ग्राम के मुख्य सड़कों से होता हुआ तिरंगा की जय विश्व विजयी तिरंगा प्यारा गीत गाता हुआ, स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की जयकारा करता हुआ यह तिरंगा यात्रा निकाली गई

हायर सेकेंडरी स्कूल एवं माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाया इस अवसर पर विद्यालय परिवार से संतोष कुमार पांडेय,सुशील पटेल, विजया पंडा, सीता नायक,फागू लाल रात्रे, जगत राम बारे, प्रतिभा सिंह, नम्रता गुप्ता,अजय कुमार,गोकर्ण दास वैष्णव,रुद्र प्रताप पुजारी , शिव कुमारी पुरसेठ,राकेश बघेल, अशोक सूर्यवंशी एवम ग्राम के गणमान्य ने भाग लेकर तिरंगा यात्रा को सफल बनाये l