जोबी चौकी के पुलिस कर्मियों ने आज मनायी होली

होली के दिन ये वर्दी का फर्ज निभाकर जोबी में तैनात थे आज इनका होली खेलने का दिन था जोबी चौकी

के पुलिस कर्मियों ने मंगलवार को होली मनाई सभी पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी साथ मे डीजे की धुन पर पुलिस कर्मियों के पैर गोरी तोला का रंग में रंगा सांग में जमकर थिरके.


जोबी चौकी प्रभारी से लेकर कांस्टेबल तक सभी रंगों में रंगे एक समान नजर आए. जोबी चौकी प्रभारी आशिक रात्रे ने समस्त देशवासियों के साथ सभी सहयोगी पुलिसकर्मियों को होली पर्व की बधाई

देते हुए कहा की होली के दिन हम सभी पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था संभालने में व्यस्त थे समस्त पुलिसकर्मी जोबी में कानून व्यवस्था संभाल रहे थे जोबी चौकी क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई सभी लोगो ने शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाया पुलिस उनकी सुरक्षा और मदद के लिए ही है जोबी चौकी क्षेत्र वासी भी पुलिस के साथ जुड़ें, कोई भी सूचना हो तो समय पर पुलिस से साझा करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में साथ देंने की बात कही गई