Latest News

समर कैम्प में प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय बडे हरदी एवं झुलनपाली के बच्चे सीख रहें हैं नवाचारी गतिविधियां

रायगढ़ – स्कूल शिक्षा विभाग के जारी आदेशानुसार कार्तिकेया गोयल कलेक्टर रायगढ़ एवं सीईओ जितेन्द्र यादव के निर्देश पर विकासखंड पुसौर अंतर्गत संकुल बड़े हरदी के सभी स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

बच्चों में इस कैंप के प्रति भारी उत्साह देखा गया है। प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बड़े हरदी, झुलनपाली के बच्चे भाग ले रहे है इस समर कैंप में बच्चों की मानसिकता एवं उनके कार्य शैली के आधार पर उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सिखाया जा रहा है।

जिससे उनके सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगा। यह समर कैंप सुबह 7:00 से 9:30 बजे तक संचालित हो रहा है। जो की जिले के निर्देशानुसार 20 मई से 30 मई 2024 तक संचालित हो रहा है।
समर कैम्प में योग, शारीरिक शिक्षा, पुस्तक वाचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रति दिवस अलग-अलग गतिविधियों जैसे कविता, मेहंदी लगाना, नृत्य, गायन, वेशभूषा, ड्राइंग, पेंटिंग, चित्रकला, रंगोली, स्पोकन इंग्लिश, स्वास्थ्य, स्वच्छता, हस्त लेखन, गणितीय गतिविधियों के द्वारा कैंप को आकर्षक और उपयोगी बनाया जा रहा है।

संकुल के सभी शिक्षक विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश पटेल एवं संकुल समन्वयक शान्तनु पंडा के नेतृत्व में विशेष रुचि ले रहे हैं। इस तरह ग्रीष्मकालीन अवकाश का शिक्षक प्रवीण गुप्ता,अदिती सिदार, मंजू देवी पटेल, अनुपमा साव, घनश्याम गुप्ता,कमलेश्वर पटेल द्वारा समर कैम्प का सदुपयोग किया जा रहा है।


कैंप में विभिन्न स्कूलों के लाभान्वित छात्र-छात्रओं में माध्यमिक शाला बड़े हरदी से नेहा चौहान, लतिका साव,भूमिका साव माही चौहान,मनीष साव, सुनयना निषाद राजेश साव, उमा चौहान, सिद्धि चौहान, प्रियांशु चौहान प्राथमिक शाला बड़े हरदी से आलिया सिदार,लीना साव,नैतिक साव, श्रिया यादव, ईश्वर यादव, नीलिमा चौहान,आर्यन यादव, आदित्य निषाद,नमन साव, खिरोज़ यादव, श्रुति यादव,सुब्रत यादव, रौशनी चौहान, होशराम यादव, आयशा सारथी,वर्षा चौहान, भरत लाल साव एवं प्राथमिक शाला झूलनपाली से देवनारायण साव,मनीष पाव,अमन साव,सुमंत साव शामिल है।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button