दिव्यांग बच्चों के आंकलन शिविर का हुआ आयोजन

समग्र शिक्षा योजना अंतर्गत जिला परियोजना कार्यालय रायगढ़ से प्राप्त निर्देशानुसार आज दिनाँक 06.02.2024 को विकासखण्ड घरघोडा में दिव्यांग बच्चों के आंकलन शिविर का आयोजन किया गया। आपको बताना चाहेंगे कि घरघोड़ा के दूरस्थ अंचलों से भी उक्त शिविर में भाग लेने के लिए आए हुए थे जिस प्रकार का आयोजन शासन द्वारा संचालित किया जा रहा है वह वाकई में सराहनीय है ब्लॉक स्तरीय शिविर नहीं होने से दूरस्थ अंचल के लोगों को यूनिक आईडी बनाने में जिला कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता था परंतु ब्लॉक स्तर में इस प्रकार का आयोजन करने से ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं

उक्त शिविर में 80 से ऊपर दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन किया गया। एवं यूनिक आईडी हेतु पंजीयन किया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित होकर दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन कर पंजीयन कराया गया। शिविर में उपस्थित समस्त बच्चों एवं पालकों को भोजन, चाय-नास्ता तथा मार्ग व्यय प्रदाय किया गया। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सुन्दरमणी कौंध के मार्गदर्शन में उक्त कार्यकम प्रदीप सिंह राजपूत, गुरवारी भारद्वाज, अरूण मेंहर, शिवकुमारी राठिया कार्यक्रम को सफल बनाने व दिव्यांग बच्चों को सम्पूर्ण सहयोग करते नजर आये साथ मे संकुल शैक्षिक समन्वयक उपस्थित होकर कार्यकम में सहयोग प्रदान किये।