Latest News

नगर पालिका परिषद दीपका के मैडम शासन काल मे करोड़ों रुपयो घोटालों का उजागर करेगे पुर्व मंत्री गुप्ता

पुराने मंच पर 13 लाख रुपए का मरम्मत कार्य करके किया घोटाला

करोड़ों रुपए का घोटाला करके पैसे की मोटी रकम देकर इंजीनियर मैडम ट्रांसफर लिस्ट में बिलासपुर या रायपुर जानेका कर रही इंतजार

जन्म स्थान होने का रौब
सुश्री प्रदर्शनी सोनी का जन्म स्थान ही दीपका है और डंके की चोट में कहती है मैं जो करु मेरी मर्जी मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता मैं अपना ट्रांसफर खुद करवाऊंगी मेरी पहुंच ऊपर तक

प्रशिक्षु आईएएस तन्मय खन्ना ईमानदार ऑफिसर अगर जल्द घोटाले का सुनवाई नहीं करेंगे तो आदिवासी मुख्यमंत्री के पास जनसुनवाई में जाएगे आदिवासी महिला एवं पुर्व मंत्री

दीपका नगर पालिका में इंजीनियर पर घोटाले का आरोप, पुर्व मंत्री ने की ईमानदार एसडीएम कटघोरा एवं मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग

कोरबा। नगर पालिका परिषद दीपका में मंच निर्माण, नाली एवं सांस्कृतिक मंच सड़क निर्माण कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री भाजपा दीपका मंडल संतोष गुप्ता ने गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। नगर पालिका इंजीनियर सुश्री प्रियदर्शिनी सोनी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कई वार्डों में घटिया निर्माण कार्य कराए हैं और जेम पोर्टल के माध्यम से करोड़ों रुपए की खरीद-फरोख्त में भी अनियमितता बरती है।

शिकायतकर्ता संतोष गुप्ता ने बताया कि मंच निर्माण, नाली एवं सड़क व 13 लाख रुपए के लिए सांस्कृतिक मंच का रिपेयरिंग कार्य किया गया पूर्व मंत्री भाजपा मंडल दीपका के संतोष गुप्ता ने बताया की सोमवारी बाजार में 13 लाख रुपए की सांस्कृतिक मंच की मरम्मत कार्य के लिए टेंडर किया गया और उसे टेंडर में मुश्किल से 4:30 लाख रुपए का कार्य किया गया है एवं बाकी के पैसा सब इंजीनियर मैडम डकार गई है संतोष गुप्ता ने कहा है कि घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है।

साथ ही जेम पोर्टल से की गई खरीदी उन्हीं के ID से की गई है, जिसमें कई खामियां उजागर हुई हैं। बताया कि इससे पूर्व आदिवासी महिला शोभा रानी तिग्गा ने इन सभी मामलों को लेकर कलेक्टर, तहसीलदार, नगर पालिका कार्यालय और अन्य विभागों को लिखित में शिकायत दी थी, परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। परंतु कुछ दिन पहले कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में एक ईमानदार भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले प्रशिक्षु आईपीएस तन्मय खन्ना एसडीएम कटघोरा के रूप में पदेन हुए हैं और उन्होंने समाचार के माध्यम से भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए अपना मोबाइल नंबर एवं आवेदन देने के लिए कहा है इस उपरांत भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री दीपका मंडल के संतोष गुप्ता ने स्टांप पेपर में शपथ पत्र देते हुए कहा है की दीपका नगर पालिका की सब इंजीनियर सुश्री प्रियदर्शनी सोनी के खिलाफ अगर जांच कमेटी बैठाया जाए वह जांच में अगर भ्रष्टाचार उजागर नहीं होता है तो कटघोरा एस डी एम तन्मय खन्ना सर इस पत्र को ग़लत पायेजाने पर खुद संतोष गुप्ता अपने ऊपर सख्त से सख्त कारवाई करने की मांग कि है

गुप्ता ने आगे बताया कि सभी निर्माण कार्यों की स्थिति का पूरा रिकॉर्ड फोटो, वीडियो और गूगल मैप के माध्यम से उसके पास सुरक्षित है। यदि प्रशासन इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं करते हैं , तो आदिवासी महिला एवं खुद पुर्व मंत्री गुप्ता रायपुर जाकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व प्रतिपक्ष के नेता श्री चरण दास महंत से मिलकर पूरे मामले की शिकायत करेगे और न्याय की मांग करेगे

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button