स्कूली बच्चों के भीतर रचनात्मक कौशल विकसित करने बाल सभा, बाल केबिनेट और युवा एवं इको क्लब गठित करने निर्देश जारी

प्रमोद कुमार सोनवानी, पेंड्रा, प्रबंध संचालक राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा प्राथमिक से लेकर हायर सेकण्डरी स्तर तक के बच्चों के भीतर रचनात्मक कौशल विकसित करने बाल सभा, बाल केबिनेट और युवा एवं इको क्लब गठित करने निर्देश जारी किया गया है। इस वर्ष बच्चों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मंशा अनुरूप प्रारंभ से ही उन्हें कुछ जिम्मेदारी देते हुए उनके भीतर रचनात्मक कौशल विकसित करते हुए समुदाय के हित में कार्य करने योग्य बनाए जाना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्राथमिक स्तर पर बाल सभा, उच्च प्राथमिक स्तर पर बाल केबिनेट और हाई-हायर सेकण्डरी स्तर पर युवा एवं इको क्लब के गठन के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इन निर्देशों को सभी शालाओं तक पहुंचाते हुए चुनाव आदि के माध्यम से मंत्रीमंडल का गठन कर उनकी भूमिका एवं जिम्मेदारियों से अवगत कराने एवं शपथ दिलाने तथा प्राथमिक से लेकर हायर सेकण्डरी स्तर तक प्रत्येक स्तर पर इको क्लबों के संचालन हेतु नोडल शिक्षक का चयन कर संचालन की जिम्मेदारी देने कहा गया है।