पं जवाहर लाल मेडिकल कालेज के दीक्षांत समारोह 2019 बेच से डॉक्टर बने डार्विन झरिया

ग्राम फगुरम, विकासखंड घरघोड़ा,जिला रायगढ़ के निवासी श्री दिनेश कुमार झारिया (शिक्षक) पूर्व माध्यमिक शाला पतरापाली के सुपुत्र डॉक्टर डार्विन झरिया का प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय फगुरम,पतरापाली एवं प्रज्ञा विद्यापीठ घरघोड़ा में हुई। उसके पश्चात कक्षा छठवीं में सैनिक स्कूल अंबिकापुर में चयन हुआ और वहां 12 वीं तक की विद्या अध्ययन किये । एक वर्ष की अल्प तैयारी के पश्चात अच्छे अंक प्राप्त कर पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में उनका चयन हुआ और वहां रहकर मेडिकल की पढ़ाई पूर्ण किये उसके पश्चात दिनांक 4.03.2024 को मेडिकल महाविद्यालय में 2019 बेच का दीक्षांत समारोह मेडिकल कालेज रायपुर में संपन्न हुआ।

इस प्रकार से मेडिकल कोर्स का अध्ययन पूर्ण करके डॉक्टर डार्विन झरिया आने वाले समय में छ.ग.में पद स्थापना लेकर अपनी सेवा देंगे। इस अभूतपूर्व सफलता के लिए पूर्व माध्यमिक शाला पतरापाली के सहपाठी शिक्षक लिंगराज बेहरा प्राथमिक शाला के शिक्षक इस्माइल मंजर खान, पुष्पा पटेल, मनीता गुप्ता, संकुल केंद्र ढोरम के शिक्षक लक्ष्मण राम यादव, शालू राम भगत, महेंद्र कृष्ण साव शिवानंद साय, बुलंद पटेल मानभंजन बेहरा, कांशीराम सिदार, अर्जुन सिंह बेहरा,हरि सिंह सिदार, आदि सिंह सिदार विजय पंडा एवं शिक्षिकाओं शैबानी बेहरा, प्रमिला पैंकरा, विनीता नामदेव,लीलावती राठिया, रेशमा टोप्पो,मरियम टोप्पो , उषा साहू, सरस्वती सिदार ,अंजूलता महंत,संकुल परिवार ढोरम, ग्राम पंचायत पतरापाली, कुर्मीभौना, रूमकेरा, टेरम की सरपंच सचिवों एवं ग्रामीणों ने डॉक्टर बनने पर क्षेत्र की अपार सफलता एवं रोल माॅडल मानते हुए डॉक्टर डार्विन झरिया एवं उनके पिता श्री दिनेश कुमार झारिया (शिक्षक) एवं उनके सपरिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किये।