Latest News

पालक शिक्षक मेगा बैठक संकुल केन्द्र पुटकापुरी में हुई सम्पन्न

आज दिनांक 6/8/2024 को संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पुटकापुरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पालक शिक्षक मेगा बैठक में संकुल के सभी 10 स्कूलों से पालक कार्यक्रम में उपस्थित हुए जिसमें अधिक संख्या में माताओं की उपस्थिति रही ।सभी स्कूलों के नवनियुक्त SMC/SMDC के अध्यक्ष उपस्थित थे। साथ ही जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से भी कार्यक्रम शत् प्रतिशत सफल रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुषमा खलखो संकुल प्राचार्य के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद गोयल (SMDC अध्यक्ष शा.हा.से.स्कूल पुटकापुरी) थे। कार्यक्रम में शिक्षाविद के रूप में भवानी सिंह सिदार
सेवानिवृत्त प्राचार्य, जमुना प्रसाद चौहान, जदुलाल पटेल, राधेश्याम दुबे उपस्थित रहे एवं भागवत पटेल, प्रदीप पटेल (जनप्रतिनिधि) की गरिमामयी उपस्थिति रही।डाॅ.उद्धव पटेल स्वास्थ्य केंद्र पुटकापुरी की उपस्थिति भी महत्वपूर्ण रही। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आए नवनियुक्त SMC अध्यक्ष भी हर्ष के साथ उपस्थित हुए। कार्यक्रम के नोडल अमिताभ पटेल (व्याख्याता) एवं कल्याण पन्ना (व्याख्याता) द्वारा कार्यक्रम की रुपरेखा व व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान रहा । कार्यक्रम को सफल बनाने में जुलेता टेटे मैडम, मीना पटेल, उर्मिला मैडम, ज्योति चौधरी मैडम, आलिया परवीन मैडम सुचित्रा भोय मैडम, अशिमा तिग्गा मैडम, कमल चौधरी सर, छबिकांत पटेल सर, निशांत साव सर, विरेन्द्र गुप्ता सर, दिनेश यादव का अमूल्य योगदान रहा l कार्यक्रम का संचालन संतोष जायसवाल (व्याख्याता) एवं राज कुमार पटेल (संकुल शैक्षिक समन्वयक) के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर, पुष्प अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात उपस्थित समस्त अतिथियों का पुष्पाहार से स्वागत किया गया। अतिथियों के स्वागत की कड़ी में बच्चों द्वारा स्वागत गीत व स्वागत नृत्य किया गया। कार्यक्रम के उद्देश्य को बताया गया। कार्यक्रम में 12 बिन्दु पर विस्तार से पालकों से चर्चा किया गया। उसके अलावा अन्य आवश्यक विषयों पर चर्चा-परिचर्चा किया गया। समस्त पालकों को दीक्षा एप, ई जादुई पिटारा एवं डिजिटल लाइब्रेरी एप डाउनलोड कराया गया।समस्त अतिथियों एवं पालको के लिये स्वल्पाहार की व्यवस्था की गयी थी l
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, गणमान्य नागरिकों के हाथों बालिकाओं को सरस्वती सायकल वितरण योजना के तहत सायकल वितरण किया गया। अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष के द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी l

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button