Latest News

पाली जनपद क्षेत्र क्रमांक 5 मुड़ापार से अनुसुइया राठौर प्रबल दावेदार

सबके साथ बेहतर तालमेल बनाकर क्षेत्र का अधूरे विकास को पूरा करने की चाहत रखती है

हरदीबाजार//पाली//कोरबा:-
जनपद पंचायत पाली के क्षेत्र क्रमांक 5 मुड़ापार ( मुक्त ) से क्षेत्र की मिलनसार और समाजसेवा भाव रखने वाली श्रीमती अनुसुइया राठौर ने अपनी दावेदारी पेश करते हुऐ जमीनी स्तर पर प्रारंभिक जनसम्पर्क शुरू कर दिया है अनुसुइया राठौर मितानिन संघ की पाली ब्लाक अध्यक्ष हैं तथा भूविस्थापित किसान कल्याण संघ की पदाधिकारी है और हमेशा लोंगो को न्याय और अधिकार दिलाने के संघर्षों तथा सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती है जिसके कारण आमजनों में इनकी स्वीकार्यता है जिसका फायदा चुनाव के मैदान में मिलेगा ।


इस जनपद क्षेत्र में ग्राम नेवसा , मुड़ापार , भलपहरी , मुक्ता और बोकरा मुड़ा सहित अन्य आश्रित ग्राम शामिल है जहां पर इनकी मजबूत पकड़ भी है अपनी दावेदारी पेश करते हुऐ उन्होंने जनपद क्षेत्र के पंच ,सरपंच एवं ग्रामवासियों के साथ बेहतर तालमेल के साथ गांव का सर्वांगीण विकास ,कीचड़ मुक्त सड़क और पानी निकास की व्यवस्था सभी पारा मोहल्ला तक पेयजल की व्यवस्था ,आवारा मवेशी व पशुओं की उचित प्रबन्धन ,बेरोजगार युवाओं और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराने ,निर्धन परिवार के लिए कन्या विवाह , इलाज की व्यवस्था ,कब्जा धारी किसानों को भूमि पट्टा दिलाना तालाबो में पानी भराव और सन्दर्यीकरन जैसी मुद्दों पर कार्य करने की बात कही है ।

Pingal Baghel

मेरा नाम Pingal Baghel है, मैं IND36 NEWS का संपादक और संस्थापक हूँ!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button