पीएम श्री नटवर इंग्लिश स्कूल रायगढ़ में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में विजेता बच्चों एवं शालेय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 25 में सहयोग देने वाले व्यायाम शिक्षकों को किया गया सम्मानित

रायगढ़ पीएम श्री शासकीय नटवर इंग्लिश स्कूल रायगढ़ में विकासखंड स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी ,पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं विज्ञान नाटिका 2024 _25 में विजेता बच्चों को एवं शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 25 में सहयोग देने वाले व्यायाम शिक्षकों को विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री जी आर जाटवर के मार्गदर्शन में विकासखंड नोडल अधिकारी पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं क्रीड़ा श्री डी पी पटेल सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ द्वारा सम्मानित किया गया।

विकासखंड स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता
26 /9/2024 को पीएम श्री शासकीय नटवर् इंग्लिश स्कूल रायगढ़ में संपन्न हुआ था। विज्ञान प्रदर्शनी का थीम सतत भविष्य के लिए विज्ञान था जिसमें विभिन्न विधा बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में संचार एवं परिवहन, प्राकृतिक खेती, अपशिष्ट प्रबंधन ,संसाधन प्रबंधन जैसे उपकथानक ,पश्चिम भारत विज्ञान और मेला के अंतर्गत सेमिनार संगोष्ठी प्रोजेक्ट वर्क एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसके विजेता बच्चों एवं इस प्रतियोगिता में जो निर्णायक थे एवं विकासखंड रायगढ़ के लिए विशेष सहयोग देने वाले शिक्षकों को विकास खंड नोडल अधिकारी श्री डी पी पटेल
द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही विकासखंड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 2025 में विशेष सहयोग देने वाले ब्लॉक के विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया ।इस सम्मान समारोह में सर्वप्रथम विकासखंड नोडल अधिकारी डी पी पटेल एवं संस्था के प्राचार्य श्रीमती रूबी वर्गीस द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया।
इस कार्यक्रम में आलोक स्वर्णकार एडीपीओ मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता बच्चों , निर्णायक एवं व्यायाम शिक्षकों को संबोधित किया। उसके बाद सभी विजेता बच्चों एवं निर्णयक तथा व्यायाम शिक्षकों को सम्मानित किया गया

डी पी पटेल नोडल अधिकारी पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं क्रीड़ा द्वारा अपने उद्घाटन भाषण में इस प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को प्रेरित किया गया ।साथ ही विभिन्न व्यायाम शिक्षकों को भी प्रेरित किया गया कि वह बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करें। उन्होंने अपने जीवन के कुछ घटनाओं का उदाहरण देकर कहा कि किसी व्यक्ति को मोटिवेट करने के लिए विशेष पुरस्कार की जरूरत नहीं होती बल्कि उनके प्रशंसा में दो शब्द कहने से ही वह बच्चा मोटिवेट हो जाता है।

पश्चिम भारत विज्ञान मेला के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता द्वितीय स्थान प्राप्त दिनेश खूंटे को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले जितेंद्र कुमार पटेल व्याख्याता राकेश दुबे व्याख्याता अनुपमा तिवारी व्याख्याता एवं वीर सिंह व्याख्याता को सम्मानित किया गया ।साथ ही विकासखंड रायगढ़ में गणित एवं विज्ञान क्विज में कार्यक्रम को सफल बनाने वाले श्री विकास मिश्रा लेक्चर एवं श्रीमती मेघा अग्रवाल लेक्चर पीएमश्री नटवर इंग्लिश स्कूल रायगढ़ तथा इस कार्यक्रम में विशिष्ट सहयोग देने वाले सीएसी भूपेश पंडा, सीएससी श्री राजकुमार पटेल ,सीएसी सुरेश पटेल सीएससी रामेश्वर चौहान एवं इस कार्यक्रम में अपने मधुर आवाज से मंत्र मुग्ध करने वाले बेनी प्रसाद उरांव को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया ।
NEET एवं अग्नि वीर भर्ती परीक्षा में कोचिंग देने वाले राजेंद्र कलेत को भी सम्मानित किया गया । साथ ही शालेय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 25 में विभिन्न प्रतियोगिताओं को अच्छे ढंग से संचालित करने के लिए इस विकासखंड के विभिन्न पीटीआई विकासखंड प्रभारी मोहम्मद आबिद साबरी वरिष्ठ पीटीआई देवेंद्र मिश्रा वरिष्ठ पीटीआई जफरुल्लाह सिद्दीकी तथा अन्य सभी पीटीआई को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में श्री मोहम्मद साबरी द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं देवेंद्र मिश्रा पीटीआई एवं व्याख्याता जितेंद्र पटेल द्वारा फीडबैक दिया गया ।
कार्यक्रम में मंच संचालन राजकुमार पटेल सीएससी तारापुर एवं अनुपमा तिवारी व्याख्याता गेरवानी द्वारा किया गया। I इस पूरे समारोह में फोटोग्राफी का कार्य निशांत सिंह शिक्षक ने किया।कार्यक्रम के अंत में डी पी पटेल ने अपनी लिखी कविता का पाठ करकार्यक्रम का समापन किया।