पोतरा पंचायत की सार्वजनिक शौचालय के अतिरिक्त कमरे में किराना दुकान से आजीविका कर रहे दुकानदार छबील श्रीवास ने खुशी जताते हुए राज्य सरकार को दिया धन्यवाद

लैलूंगा: रायगढ़ जिले के ग्रामीण इलाकों में सार्वजानिक शौचालय अब केवल स्वच्छता का प्रतीक नहीं रहे जनपद पंचायत लैलूंगा की एक अभिनव पहल के तहत ये स्थान आजीविका के केंद्र में तब्दील हो चुके हैं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत निर्मित सार्वजनिक शौचालयों के साथ जोड़ा गया यह प्रयोग न केवल रोजगार का नया रास्ता दिख रहा है बल्कि , शौचालय का निर्माण न केवल स्वच्छता में सुधार करता है, बल्कि यह स्थानीय लोगों के लिए आजीविका का एक महत्वपूर्ण साधन भी बन गया है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल रहा है। जिससे छबील राम श्रीवास ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि मैं प्रतीमाह 8000 से 10000 रु तक आमदनी हो जाती है जिससे मेरे पूरे परिवार को जीवन यापन करने में मदद मिलती है,राज्य सरकार कि इस योजना को छबील राम श्रीवास ने धन्यवाद दिया
गांव में ही रोजगार मिलने की खुशी
दुकान संचालित कर रहे छबील श्रीवास ने बताया कि उन्हें पहली बार ऐसा अवशर मिला है जिससे वे बिना शहर गए गांव में ही आत्मनिर्भर बन पाएं हैं एवम महिलाओं ने इसे सम्मानजनक और सतक अनुभव बताता