प्रगतिशील सतनामी समाज ब्लाक लवन ने सौंपा ज्ञापन
प्रगतिशील सतनामी समाज लवन ब्लॉक ने आदेश सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने कि मांग
ब्लाक ईकाई लवन प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ने बड़ा कदम उठाते हुए विस्तार न्यूज़ चैनल के लाइव डिबेट में आदेश सोनी द्वारा दिए गए अपमानजनक बयान पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। समाज ने आरोप लगाया है कि आदेश सोनी ने 25 अक्टूबर 2025 की रात एक टीवी डिबेट में पूरे सतनामी समाज को “गाय काटने वाला समाज” कहकर धार्मिक और सामाजिक रूप से अपमानित किया है।

घटना के बाद से समाज में गहरा आक्रोश है। नरेंद्र डहरिया ब्लाक अध्यक्ष लवन ने लवन थाना को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि इस बयान ने न केवल धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाई है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी खतरे में डाल दिया है।
समाज के प्रवक्ताओं ने बताया कि सतनामी समाज ने अंग्रेजी शासनकाल में ही देशभर के कई कसाइखाने बंद करवाए थे, और आज भी हर परिवार में गाय पालन की परंपरा जीवित है। “हमारा धर्म जीव हत्या को पाप मानता है, ऐसे में किसी के द्वारा समाज को ‘गाय काटने वाला’ कहना इतिहास के साथ विश्वासघात है,” उन्होंने कहा।

समाज के पदाधिकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि आदेश सोनी ने अपने वक्तव्य में हिंसक और उन्मादी प्रवृत्ति के शब्दों का प्रयोग किया है, जिससे स्थिति कानून-व्यवस्था की दृष्टि से गंभीर बन सकती है। समाज ने मांग की है कि पुलिस प्रशासन इस मामले को आईटी एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, और धार्मिक भावनाओं को आहत करने जैसी धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई करे।
यदि कार्रवाई नहीं होती, तो सतनामी समाज ने चेतावनी दी है कि वे राज्यव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
समाज ने यह भी कहा है कि जहां भी गाय या मवेशी मृत अवस्था में पाए जाएं, वहां विधिवत पोस्टमार्टम कर यह पुष्टि की जाए कि मौत का कारण क्या था — हत्या, दुर्घटना या प्राकृतिक निधन — ताकि निर्दोष दलित व्यक्तियों पर झूठे आरोप न लगें।
ज्ञापन पर प्रमुख हस्ताक्षरकर्ताओं में –
नरेंद्र डहरिया ब्लाक अध्यक्ष प्रगतिशील सतनामी समाज छत्तीसगढ़, किशोर नंवरगे प्रदेशाध्यक्ष भीम क्रांतिवीर,श्रीमती कीर्तन कोसले महिला प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष लवन,ईश्वर घृतलहरे ब्लाक उपाध्यक्ष,सुरज बघेल कोषाध्यक्ष,बरातु बंजारे पुर्व ब्लाक अध्यक्ष, मनीष घृतलहरे,तिलक घृतलहरे,डिकेश्वर घृतलहरे,गोपी बंदे,डिगेश्वर बांधे,गोलु बघेल,मुकेश व आदि सतनामी समाज के सदस्य मौजूद रहें



